रॉबर्ट वाड्रा हुए कोरोना संक्रमित, सेल्फ आइसोलेट हुईं पत्नी प्रियंका गांधी, चुनाव प्रचार रद
इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है। ट्विटर पर वीडियो शेयर करके प्रियंका ने कहा, 'हाल में कोरोना संक्रमण के संपर्क में आने के चलते मुझे अपना असम, तमिलनाडु और केरल का चुनाव प्रचार रद करना पड़ रहा है।
मेरी कल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, मगर डॉक्टरों की सलाह पर मैं अगले कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहूंगी। इस असुविधा के लिए मैं आप सभी से क्षमाप्रार्थी हूं। मैं कांग्रेस विजय की प्रार्थना करती हूं।'
कांग्रेस महासचिव असम में शुक्रवार को अंतिम चरण के मतदान से पहले तीन रैलियों को संबोधित करने वाली थीं। कांग्रेस महासचिव असम में शुक्रवार को अंतिम चरण के मतदान से पहले तीन रैलियों को संबोधित करने वाली थीं। इसके बाद वो शनिवार को तमिलनाडु और रविवार को केरल में रैली करने वाली थीं। उन्होंने असम, तमिलनाडु और केरल में कांग्रेस और पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार में अब तक नहीं दिखी हैं।
Comments
Post a Comment