संघ प्रमुख मोहन भागवत कोरोना संक्रमित, निजी अस्पताल में भर्ती

 कोविड वार्ड में चल रहा है इलाज...

नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि संघ प्रमुख को कोरोना वार्ड में रखा गया है और उनकी तबीयत स्थिर बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर नजर रख रही है। संघ के एक पदाधिकारी ने भी मोहन भागवत के संक्रमित पाए जाने की पुष्टि की।

एक दिन पहले ही केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी सामने आई थी। गुरुवार को कोविड-19 के लिए कराई गई जांच में दोनों नेता पाजिटिव पाए गए। 

मुख्यमंत्री पी विजयन ने पिछले महीने कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी। बताया जाता है कि कांग्रेस नेता ओमन चांडी बीते दो दिनों से ठीक महसूस नहीं कर पा रहे थे।

Comments

Popular posts from this blog

महाकुंभ में स्नान के लिए नि:शुल्क जाने का मौका, विधि विधान से होगी पूजा, पंडितों द्वारा प्रयागराज में मिलेगी निःशुल्क सेवा

जिला कलक्टर का औचक निरीक्षण, सुधार के दिए निर्देश

श्री साईं आश्रय ट्रस्ट में निराश्रित बच्चों ने मनाया बसंतोत्सव