Top News

कोरोना को हराने के लिए और तेज होगी टीकाकरण की रफ्तार - हर्षवर्धन

हर्षवर्धन ने मंत्री समूह की 24वीं बैठक में कहा- देश में टीकाकरण की गति संतोषजनक...

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान तेजी के साथ चलाया जा रहा है। राज्यों के साथ मिलकर आम लोगों को कोरोना रोधी टीका उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अभियान को और तेजी के साथ चलाया जाएगा, ताकि कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा सके।

कोरोना महामारी पर गठित उच्च स्तरीय मंत्री समूह की 24वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि देश में टीकाकरण की मौजूदा गति संतोषजनक है। शुक्रवार की सुबह तक 9.43 करोड़ टीके लगाए जा चुके थे। टीका लगवाने वालों में तीन करोड़ से ज्यादा 60 साल से अधिक उम्र वाले हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post