Top News

किसान संगठनों से 11 दौर की हो चुकी है वार्ता, सरकार और बातचीत के लिए तैयार - तोमर

नई दिल्ली। किसान आंदोलन के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक बार फिर किसान संगठनों से बातचीत के संकेत दिए हैं। नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कई किसान संगठन और अर्थशास्त्री तीनों कृषि बिलों का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन कुछ किसान इनका विरोध कर रहे हैं। किसान संगठनों के साथ सरकार की अब तक 11 दौर की वार्ता हो चुकी है। सरकार और बातचीत के लिए तैयार है। 

कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि इन नए बिलों को लेकर देश के किसानों में कोई असंतोष नहीं है। सरकार उन किसान संगठनों से बात करने के लिए तैयार है जो इन बिलों के खिलाफ हैं। मैं किसान संगठनों से आग्रह करूंगा कि वे अपना आंदोलन स्थगित करें और सरकार उनसे बातचीत के लिए तैयार है।

Post a Comment

Previous Post Next Post