Top News

कोविड-19 की दूसरी लहर के लिए केंद्र सरकार की असफल नीतियां है जिम्मेवार - राहुल

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को जोरदार हमला बोला। उन्होंने शनिवार को कहा कि सरकार की असफल नीतियों के कारण देश आज महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए उन्होंने सरकार से वैक्सीनेशन में तेजी लाने की अपील की और प्रवासी मजदूरों की आर्थिक स्थिति सुधारने पर जोर दिया ताकि देश की अर्थव्यवस्था दोबारा पटरी पर लौट सके।

उन्होंने पोस्ट किए गए ट्वीट में लिखा, 'केंद्र सरकार की असफल नीतियों से देश में कोरोना की भयानक दूसरी लहर है और प्रवासी मज़दूर दोबारा पलायन को मजबूर हैं। टीकाकरण बढ़ाने के साथ ही इनके हाथ में रुपया देना आवश्यक है- आम जन के जीवन व देश की अर्थव्यवस्था दोनों के लिए। लेकिन अहंकारी सरकार को अच्छे सुझावों से ऐलर्जी है!'

Post a Comment

Previous Post Next Post