Top News

पहले अपने लोगों को दें वैक्सीन, फिर भेजें विदेश - सोनिया

कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक...

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच वैक्सीन की कमी के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार के कुप्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही इस बात की पैरोकारी की है कि पहले अपने नागरिकों को वैक्सीन दी जाएउसके बाद ही दूसरे देशों को इसकी आपूर्ति की जाए। 

सोनिया गांधी ने कोरोना के बढ़ते कहर से निपटने के लिए कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ शनिवार को समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही। कोरोना संक्रमण की गति को रोकने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष ने चुनावी रैलियों और बड़े जमावड़े वाले धार्मिक आयोजनों को रद किए जाने की जरूरत भी बताई है।

कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हुई वर्चुअल बैठक में सोनिया ने कहा कि कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे में मुख्य विपक्षी दल होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि तथ्यों को सामने लाकर सरकार को जनहित में काम करने के लिए मजबूर करें। इसके लिए जरूरी है कि केंद्र और राज्य दोनों संक्रमण और इससे होने वाली मौतों के सही आंकड़े पेश करें। कोरोना वैक्सीन की कमी पर चिंता जाहिर करते हुए सोनिया ने कहा कि मोदी सरकार ने महामारी के दौरान स्थिति का कुप्रबंधन किया है और टीके का निर्यात करके भारत में इसकी कमी होने दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post