देश में कोरोना के चलते सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं टाल दें या ऑनलाइन कराएं - प्रियंका

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने देश में कोरोना के मौजूदा हालात पर कहा कि सीबीएसई छात्रों को बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने के लिए दबाव डालकर गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपना रही है। साथ ही उन्होंने इन परीक्षाओं को या तो रद करने या फिर ऑनलाइन कराने की मांग की है।

प्रियंका ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा कि देश में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं या तो रद की जाएं या फिर उन्हें कोविड-19 के हालात को देखते हुए इस तरह कराया जाए कि बच्चों को परीक्षा केंद्रों तक न जाना पड़े।

उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में सीबीएसई जैसे बोर्डों को छात्रों को परीक्षा देने के लिए बाध्य करना बेहद गैर-जिम्मेदाराना है। बोर्ड की परीक्षाएं या तो रद कराई जाएं, या बाद में कराई जाएं या फिर इस तरह व्यवस्थित की जाएं कि बच्चों को भीड़भाड़ वाले परीक्षा केंद्रों में न जाना पड़े।

Comments

Popular posts from this blog

महिला कर्मचारियों को मिला तोहफा, करवा चौथ पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"