Top News

एम्स अस्पताल में राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द की हुई सफल बाईपास सर्जरी

नई दिल्ली। देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द की दिल्ली के एम्स अस्पताल में सफल बाईपास सर्जरी की गई। इसकी जानकारी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर के माध्यम से दी है। उन्होंने कहा कि मैं सफल ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों की टीम को बधाई देता हूं। राष्‍ट्रपति के स्‍वास्‍थ्‍य के बारे हालचाल जानने के लिए हमने एम्स के डायरेक्टर से भी बात की है। इसके साथ ही रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं उनकी सलामती और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

दो दिन पहले 27 मार्च को राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि राष्ट्रपति की तबियत बिगड़ने पर उन्हें एम्स ले जाया गया। जांच करने के बाद डाक्टरों ने उन्हें बाइपास सर्जरी कराने की सलाह दी गई थी। वहीं, आज राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द का सफल ऑपरेशन किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post