Top News

बोर्ड परीक्षाओं से पहले पीएम मोदी ने छात्रों को दिए कुछ नए मंत्र

नई दिल्ली। बोर्ड परीक्षाओं के शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों के तनाव को दूर करने से जुड़ी अपनी पुस्तक एक्जाम वारियर्स का नया संस्करण जारी किया है। उन्होंने बताया कि इस नए संस्करण में कुछ नए मंत्र और रोचक गतिविधियों को शामिल किया है, जो छात्रों के साथ शिक्षकों और अभिभावकों को भी पसंद आएगी। इस बीच मोदी के छात्रों के साथ परीक्षा-पे चर्चा कार्यक्रम की तैयारी भी तेजी से चल रही है। माना जा रहा है कि यह चर्चा अप्रैल के दूसरे हफ्ते में हो सकती है।

मोदी ने एक्जाम वारियर्स का नया संस्करण किया जारी

पीएम ने सोमवार को ही ट्वीट कर एक्जाम वारियर्स के इस नए संस्करण को जारी करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, हम सबको नौजवानों की मदद करनी चाहिए, क्योंकि वे परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं। एक्जाम वारियर्स के इस नए संस्करण में घर बैठे परीक्षा की तैयारी कैसे मजेदार तरीके से करें, इस दौरान कौन सी दिलचस्प चीजें कर सकते हैं, जिनसे तनाव हावी न होने पाए तथा छात्रों और अभिभावकों से जुड़ी कई संवाद आधारित गतिविधियों को भी शामिल किया गया है। शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक एक्जाम वारियर्स का यह नया संस्करण जल्द ही छात्रों को उपलब्ध होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post