Top News

राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी स्कूल, आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य केन्द्रों को नल से जल कनैक्शन मिलेगा



जयपुर। प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में नल के माध्यम से जल कनैक्शन से वंचित सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, उप-स्वास्थ्य केन्द्र एवं पंचायत भवनों को आगामी 31 मार्च तक नल कनैक्शन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।

जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत ने बुधवार को झालाना स्थित जल एवं स्वच्छता सहयोग संगठन (डब्ल्यूएसएसओ) के कार्यालय में आयोजित राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन की कार्यकारी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए इस सम्बंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, उप-स्वास्थ्य केन्द्र एवं पंचायत भवनों के समीप स्थित पानी की टंकी, हैण्डपम्प एवं अन्य जल स्रोतों से लाइन डालकर वहां तक नल से जल कनैक्शन देने के लिए जलदाय विभाग के अधिकारी पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए समयबद्ध कार्यवाही करे।

बैठक में जल जीवन मिशन के तहत सिंगल विलेज तथा मल्टी विलेज स्कीम्स के लिए विद्युत कनैक्शन एवं रखरखाव सम्बंधी कार्यों, परियोजनाओं के क्रियान्वयन में सामुदायिक भागीदारी तथा जिलों में ग्रामीण जल एवं स्वच्छता समितियोें के गठन की प्रगति के बारे में भी चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि राज्य में जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता समितियों के तहत 43 हजार 364 ग्रामीण जल एवं स्वच्छता समितियों में से अब तक 37 हजार ग्रामीण जल एवं स्वच्छता समितियों का गठन पूरा कर लिया गया है। शेष समितियों का गठन आगामी 31 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा सभी 33 जिलों में ‘इम्पलीमेंटेशन सपोर्ट एजेंसीज‘ के बारे में भी इस माह के अंत तक आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post