Top News

डॉ. मोहन भागवत ने किया रामजन्मभूमि निधि समर्पण महाअभियान का शुभारम्भ

नई दिल्ली। सरसंघचालक डॉ. मोहन राव भागवत  ने दिल्ली में मंदिर मार्ग स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर में माथा टेक कर श्री रामजन्मभूमि निधि समर्पण महाअभियान का प्रारम्भ किया। 

इस अवसर पर मंदिर के पूज्य संत स्वामी श्री कृष्ण शाह विद्यार्थी जी महाराज ने डाॅ मोहन भागवत  का स्वागत किया। डाॅ भागवत  ने स्वामी जी को श्री राम मंदिर का प्रारूप भेंट किया।

इस निधि समर्पण महाभियान में स्वामी कृष्ण शाह विद्यार्थी जी महाराज जी ने भी अपना योगदान दिया और अयोध्या में भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में भगवान वाल्मीकि जी की गरिमा के अनुरूप उनका विग्रह स्थापित करने पर भी चर्चा हुई। इस दौरान महर्षि वाल्मीकि मंदिर परिसर में महात्मा गांधी जी से जुड़ी स्मृतियों को श्री कृष्ण शाह जी महाराज ने डॉ भागवत  से साझा किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post