Featured Post
कॉल डिटेल ही खोलेगी मौत का राज !
- Get link
- Other Apps
> सीआई विष्णुदत्त विश्नोई सुसाइड प्रकरण...
हरीश गुप्ता
जयपुर। राजस्थान पुलिस की बीकानेर रेंज के दबंग अफसर कहे जाने वाले दिवंगत विष्णुदत्त विश्नोई की मौत का राज अब फोन डिटेल पर अटका हुआ है।
सूत्रों ने बताया कि हत्या के चार आरोपियों को पकड़कर लाने के बाद जब विष्णु दत्त लौट रहे थे 12 बजे के करीब उनके मोबाइल पर एक फोन आया था। उस समय गाड़ी का ड्राइवर व सिपाही उनके साथ था। बताया जा रहा है कि उस फोन के बाद विष्णुदत्त अचानक अवसाद में आ गए। फोन किसने किया और क्या बातचीत हुई यह तो वही जाने, लेकिन उसके बाद से वे भयंकर टेंशन में आ गए थे।
सूत्रों ने बताया कि यह सही है दिवंगत विष्णु दत्त ईमानदार और दबंग अफसरों में से एक थे और फरियादी को पूरी तरह सुनकर उसकी हर संभव मदद की कोशिश करते थे। उनका रुतबा ऐसा था कि जुआ सट्टे वाले या छोटे-मोटे बदमाश उनके थाना क्षेत्र से ही चले जाते थे। सूत्रों ने बताया कि बीकानेर चूरू की और चर्चाएं जोरों पर है कि कहानी एक बार फिर वीरेंद्र सिंह राठौड़ या आशीष प्रभाकर जैसी ना घूम जाए। हालांकि अभी इसकी जांच सीआईडी सीबी कर रही है, ऐसे में कुछ ज्यादा कहना उचित नहीं होगा।
इतना अवश्य है की एक ईमानदार व दबंग व्यक्ति यूं ही मौत को गले नहीं लगाता, जरूर कोई बड़ी वजह रही होगी। उनकी मौत की वजह में उनके एक मित्र की भी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। हालांकि यह सब अभी पड़ताल का विषय है, लेकिन इतना अवश्य है कि ऐसे दबंग व्यक्ति की मौत के जिम्मेदार को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment