जेडीसी ने ली लैंण्ड बैंक की समीक्षा बैठक, जोन उपायुक्तों को उनके जोन में उपलब्ध जविप्रा खाते की भूमि की सम्पूर्ण जानकारी रखने हेतु किया निर्देर्शित
जयपुर। जयपुर विकास आयुक्त टी. रविकांत की अध्यक्षता में मंगलवार को मंथन सभागार में जेडीए लैंण्ड बैंक की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में लैंण्ड बैंक के विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
जेडीसी ने बैठक में बताया कि भू-प्रबन्ध विभाग से जविप्रा क्षेत्र की प्राप्त Geo Reference Shape file पर मास्टर प्लान शाखा द्वारा जविप्रा की योजनाओं को उक्त नक्शे पर अंकित करने का कार्य किया जाना है 20 फरवरी को मॉनिटरिंग कमेटी इम्पलिमेन्टेशन कमेटी का गठन किया गया था। इस कमेटी को संयुक्त आयुक्त (संसाधन विकास एवं समन्य) एवं लैंण्ड बैंक शाखा के अधिकारियों से चर्चा करके योजनाओं को अंकित करने कार्य को निर्धारित सीमा में करने कहा। उक्त कमेटी को आवश्यक कार्मिक एवं संसाधन उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिये। इसके साथ समस्त जोन उपायुक्तों को उनके जोन में उपलब्ध जविप्रा खाते की भूमि की सम्पूर्ण जानकारी रखने हेतु निर्देर्शित किया गया।
उन्होंने बैठक में बताया कि अभियांत्रिकी शाखा में कार्यरत अधिशाषी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता व कनिष्ठ अभियन्ता को उनके जोन में उनके दायित्वाधीन प्रोजेक्ट के पास जविप्रा भूमि पर कोई अतिक्रमण दिखाई दे तो उसकी सूचना प्रर्वतन शाखा को देने के निर्देश दिये। लैंण्ड बैंक द्वारा जविप्रा भूमि पर बनाये गये प्रस्ताव पर समस्त जोन उपायुक्त को दो दिन के अन्दर उन प्रस्ताव पर समुचित कार्यवाही करते हुए योजना एवं लैंण्ड बैंक शाखा को जविप्रा भूमि पर अन्य प्रस्ताव बनाकर सचिव जविप्रा के समक्ष पूर्वानुसार प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में जेडीसी टी. रविकान्त ने 43 अधिकारियों द्वारा ली जा रही लोकेशन लेने के कार्य पर संतोष व्यक्त किया गया। इन अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण व मिट्टी की खुदाई इत्यादि की सूचना संबंधित जोन उपायुक्त व प्रवर्तन शाखा को देने के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में सचिव अर्चना सिंह, संयुक्त आयुक्त (संसाधन विकास एवं समन्वय) गिरिराज अग्रवाल, उपायुक्तगण उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment