Featured Post

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

Image
सुश्री संजू सैनी ने ड्रेस मेकिंग सीआईटीएस योजना अखिल भारत में उच्च अंक प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया... जयपुर।  झालाना डूँगरी स्थित राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान में कौशल दीक्षांत समारोह 2024 का आयोजन किया गया। यह संस्थान भारत सरकार, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान हैं एवं यहाँ कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा आयोजित विभिन्न व्यावसायिक कार्यक्रमों का संचालन किया जाता हैं। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में ड्रेस मेकिंग, कॉस्मेटोलॉजी, फैशन डिज़ाइन, कोपा, ऑफिस मैनेजमेंट जैसे कोर्सस विशेष हैं।  समारोह में मुख्य अतिथि  लोकसभा सांसद श्रीमती मंजु शर्मा ने गत सत्र 2023-24 परीक्षा में उत्तीर्ण छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरुस्कार वितरित किए ।  कार्यक्रम में आरडीएसडीई राजस्थान की उपनिदेशक श्रीमती प्रियंका सोमानी एवं प्रधानाचार्य मनहरभाई कातरिया ने संस्थान में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी एवं अवगत कराया कि संस्थान की एक छात्रा सुश्री संजू सैनी ने ड्रेस मेकिंग सीआईटीएस योजना अखिल भारत में उच्च अंक प्राप्त कर संस्थान का नाम

बुधवार नीलामी उत्सव : सभी के लिए किश्तों में आवास योजना में 2300 लोगों ने कराया पंजीयन, 550 लोगों ने जमा करायी 7 करोड़ रूपये की ईएमडी राशि





जयपुर। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि बुधवार नीलामी उत्सव के तहत सभी के लिए किश्तों में आवास योजना में भाग लेने के लिए लोगों में अपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है। मंगलवार तक 2300 लोगों ने अपना पंजीयन करा लिया, जिसमें से 550 लोगों ने लगभग 7 करोड़ रूपये राशि ईएमडी के रूप में जमा करवा दी है। योजना के तहत बुधवार सांय 4 बजे तक ई-बिड सबमिट कराई जा सकती है। 

 

उन्होंने बताया कि सभी के लिए किश्तों में आवास योजना के तहत 39 शहरों की 45 योजनाओं में 50 प्रतिशत तक छूट पर आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मंडल इतिहास में पहली बार इतनी भारी छूट के साथ 13 वर्ष की आसान 156 मासिक किश्तों पर आमजन को आवास उपलब्ध हो रहे हैंं। उल्लेखनीय है कि इस योजना में 1 जून से पंजीकरण और 8 जून से ई-बिड सबमिशन प्रारंभ किया गया था। इस योजना का आमजन में जबर्दस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। योजना की जानकारी लेने के लिए मुख्यालय के कॉलसेंटर की घंटियां लगातार बज रही हैं और हेेल्पडेस्क पर खरीददारों की लाइनें लगी हुई हैं। 

 

बिड में भाग लेने की प्रक्रिया है अत्यंत सरल और आसान 

 

बुधवार नीलामी उत्सव के तहत सभी को किश्तों में आवास योजना के अन्तर्गत ऑनलाईन बिड की प्रक्रिया बेहद सरल और आसान है। आवेदक आवासन मण्डल के सभी कार्यालयों की हैल्प डेस्क, घर बैठे या ई-मित्र पर जाकर अपनी बिड/नीलामी प्रस्ताव प्रत्येक सोमवार को प्रातः 10.00 बजे से बुधवार सांय 4.00 बजे तक ऑनलाईन प्रस्तुत कर सकता है। इन प्रस्तावों को पूर्ववत प्रत्येक बुधवार सांय  4.30 बजे ऑनलाईन ही खोला जायेेगा एवं सफल बिडदाता को किश्तों पर आवास आवंटित किया जायेगा। इस योजना से संबंधित नियम, शर्तोें, उपलब्ध आवासों की सूची, आरक्षित दर, छूट का प्रतिशत एवं ऑनलाईन प्रस्ताव देने की प्रक्रिया आवासन मण्डल की वेबसाईट पर देखी जा सकती है। 

 

आवेदक न हों परेशान, इसलिए मंडल ने लगाई हेल्पडेस्क और नियुक्त किए नोडल अधिकारी 

 

आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि आमजन इस योजना में आसानी से भाग लेकर अपने घर का सपना साकार कर सके, इसलिए मंडल द्वारा मुख्यालय सहित सभी प्रमुख कार्यालयों पर हेल्पडेस्क बनाई गई है। यहां जाकर कोई भी आवेदक योजना की जानकारी प्राप्त कर सकता है और आवेदन कर सकता है। इसके साथ ही प्रत्येक योजना की जानकारी देने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जिनके नाम और नम्बर मंडल की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। 




Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा