Top News

श्री श्याम रसोई द्वारा पुजारियों के परिवारों को खाद्य सामग्री एवं गौशालाओं में चारा वितरित किया गया


जयपुर। श्री श्याम रसोई द्वारा जयपुर शहर की विभिन्न मंदिरों के पुजारियों के परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई साथ ही गौशालाओं में चारा वितरित किया गया।


श्री श्याम रसोई के प्रवक्ता भजन गायक कुमार गिरिराज शरण ने बताया कि श्री श्याम रसोई द्वारा पिछले 45 दिनों से गरीब और बेसहारा परिवारों को भोजन वितरित किया जा रहा था। लेकिन फिर ध्यान में आया कि जयपुर शहर की मंदिरों में लॉकडाउन में पट बंद है और भक्तजनों की आवक जावक नहीं है।


उन्होंने बताया कि ऐसे में मंदिर के पुजारियों के  परिवारों के पालन पोषण की दिक्कत हो रही थी तभी श्री श्याम रसोई ने  निर्णय  किया कि मंदिर के पुजारियों के परिवार के लिए खाद्य सामग्री वितरित की जाए और इसी के तहत हमने जयपुर शहर के विभिन्न मंदिरों के पुजारियों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई साथी गौशाला की गायों के लिए चारा भी उपलब्ध कराया।



Post a Comment

Previous Post Next Post