श्री श्याम रसोई द्वारा पुजारियों के परिवारों को खाद्य सामग्री एवं गौशालाओं में चारा वितरित किया गया


जयपुर। श्री श्याम रसोई द्वारा जयपुर शहर की विभिन्न मंदिरों के पुजारियों के परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई साथ ही गौशालाओं में चारा वितरित किया गया।


श्री श्याम रसोई के प्रवक्ता भजन गायक कुमार गिरिराज शरण ने बताया कि श्री श्याम रसोई द्वारा पिछले 45 दिनों से गरीब और बेसहारा परिवारों को भोजन वितरित किया जा रहा था। लेकिन फिर ध्यान में आया कि जयपुर शहर की मंदिरों में लॉकडाउन में पट बंद है और भक्तजनों की आवक जावक नहीं है।


उन्होंने बताया कि ऐसे में मंदिर के पुजारियों के  परिवारों के पालन पोषण की दिक्कत हो रही थी तभी श्री श्याम रसोई ने  निर्णय  किया कि मंदिर के पुजारियों के परिवार के लिए खाद्य सामग्री वितरित की जाए और इसी के तहत हमने जयपुर शहर के विभिन्न मंदिरों के पुजारियों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई साथी गौशाला की गायों के लिए चारा भी उपलब्ध कराया।



Comments

Popular posts from this blog

महाकुंभ में स्नान के लिए नि:शुल्क जाने का मौका, विधि विधान से होगी पूजा, पंडितों द्वारा प्रयागराज में मिलेगी निःशुल्क सेवा

गुप्त वृन्दावन धाम फूलों की होली से होगा शोभायमान

सांगानेर में रामनवमी पर निकलेगी विशाल शोभायात्रा