Top News

राज्यपाल ने बुद्ध पूर्णिमा पर दी शुभकामनाएं


जयपुर। महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि प्रेम, करूणा और सहिष्णुता की प्रतिमूर्ति भगवान बुद्ध ने पीड़ित मानवता का मध्यम मार्ग दिखाकर एक नई अवधारणा दी। 


राज्यपाल ने कहा कि बुद्ध के उपदेश और सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं। उन्हें अपने जीवन में उतार कर हम जीवन को सुखमय बना सकते हैं। मिश्र ने कहा कि सर्वकल्याण और सहिष्णु समाज की स्थापना के लिए यह जरूरी है कि हम बुद्ध के उपदेशों को अपने व्यवहार में लायें। 


राज्यपाल ने कहा है कि इस बार इन पर्वों को अपने घरों पर रह कर ही मनाना है। कोरोना वैश्विक महामारी पर जीत पाने के लिए हमें लॉकडाउन का पालन करना है। सोशल डिस्टेन्स बनाकर रखनी है और मास्क का उपयोग करना है। श्री मिश्र ने इस पर्व पर प्रदेश को कोरोना से मुक्ति मिलने और खुशहाली की कामना की है।


Post a Comment

Previous Post Next Post