Top News

निरोगी राजस्थान अभियान की गतिविधियों के लिए डिजीटल प्लटेफार्म बनेगा

जयपुर। प्रदेश में निरोगी राजस्थान अभियान के तहत् डिजीटल प्लेटफार्म के जरिये राज्य स्तर से अभियान के संचालन, प्रशिक्षणों के आयोजन एवं डिजीटल हैल्थ सर्वे सहित विभिन्न गतिविधियों के क्रियान्वयन के लिये चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा खुशी बेबी संस्थान के बीच करार किया गया है।


निदेशक आरसीएच डॉ.आर.एस.छीपी ने बताया कि निरोगी राजस्थान अभियान के तहत् विभिन्न गतिविधियों के लिए ऑनलाइन सिस्टम बनाया जा रहा है। इन गतिविधियों में आशा एप्लीकेशन के माध्यम से प्रदेशभर में व्यापक स्तर पर महत्वपूर्ण डिजीटल हैल्थ सर्वे का कार्य करवाया जाना होगा। साथ ही एएनएम व चिकित्सा अधिकारी के लिए भी एक एप्लीकेशन विकसित की जाएगी। उन्होंने बताया कि आरसीएच एवं कोविड-19 इत्यादि से सम्बंधित विविध गतिविधियों की ट्रेकिंग भी इससे की जायेगी। उन्होंने बताया कि खुशी बेबी संस्थान इन सभी कायोर्ं में तकनीकी सहयोग प्रदान करेगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post