Top News

जयपुर डिस्कॉम में श्रमिक दिवस के अवसर पर सवैतनिक अवकाश घोषित

जयपुर। जयपुर डिस्कॉम द्वारा निगम में कार्यरत कर्मचारियों के लिए  1 मई, 2020 को  श्रमिक दिवस के अवसर पर सवैतनिक अवकाश घोषित किया है। जयपुर डिस्कॉम के मुख्य कार्मिक अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि पूर्ववर्ती ग्रेड पे 1750  से 4200 एवं सातवें वेतन आयोग में वर्णित  पे- मैट्रिक्स  लेवल- 11  तक  में  वर्गीकृत पदों पर  कार्यरत निगम कर्मचारियों के लिए  श्रमिक दिवस के अवसर पर 1 मई, 2020 को सवैतनिक अवकाश घोषित किया है। 


उन्होंने बताया कि निगम द्वारा सभी श्रमिकों से अनुरोध किया है कि  कोरोना वायरस (कोविड-19) वैश्विक महामारी के चलते किसी प्रकार का आयोजन नहीं किया जाए तथा गृह विभाग व स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर जारी की गई एडवाइजरी का ध्यान रखा जाए।


Post a Comment

Previous Post Next Post