Top News

राजस्थान में ड्यूटी पर लगे सभी राज्य कर्मचारियों और संविदाकर्मियों का 50 लाख का बीमा


जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों के लिए कोरोना अभियान से संबंधित ड्यूटी पर रहते हुए कोरोना संक्रमण की वजह से असामयिक मृत्यु होने पर 50 लाख रुपये की सहायता आश्रित परिवार को देने की घोषणा की है।

गौरतलब है की केंद्र सरकार ने कोरोना महाप्रकोप में ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो जाने पर सिर्फ स्वास्थ्य कर्मियों का 50 लाख रुपये का बीमा करने की घोषणा की है, लेकिन राज्य सरकार ने इसका दायरा बढ़ाते हुए स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा अन्य सभी राज्य कर्मचारियों (पटवारी, ग्राम सेवक, कांस्टेबल आदि) संविदा कर्मचारी जैसे सफाई कर्मचारी, स्वास्थ्य कर्मचारी एवं मानदेय कर्मचारी (होमगार्ड्स, सिविल डिफेंस, आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाडी सहायिका, मिनी आशा)को कोरोना अभियान के दौरान ड्यूटी पर रहते हुए असामयिक मृत्यु होने पर 50 लाख रुपये की सहायता दी जायेगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post