Featured Post
पिंकसिटी के धूलेश्वर गार्डन में लगाया गया कर्फ्यू
- Get link
- Other Apps
जयपुर। शहर के परकोटा कर्फ्यू क्षेत्र में ड्रोन कैमरा से निगाह में लगे कर्फ्यू में ड्रोन से निगरानी के साथ ही धूलेश्वर गार्डन में कोरोना संदिग्ध मिलने पर विधायकपुरी थाना पुलिस ने कर्फ्यू लगा दिया है । कर्फ्यू लगे इलाकों में भी ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है। ताकि वे इनसे क्षेत्र पर नजर रख सकें और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा सकें।
जयपुर पुलिस कमिश्नर आंनंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि परकोटे के बाद अब आदर्श नगर, लालकोठी और भट्टा बस्ती क्षेत्र में दो से तीन किलोमीटर तक, खो नागोरियां और कोरोना संदिग्ध मिलने के कारण शुक्रवार को राजापार्क और गुरुनानक पुरा में कर्फ्यू लगाया गया था। विधायक पुरी इलाके में स्थित धूलेश्वर गार्डन में कोरोना संदीप मिलने के कारण रविवार शाम को कर्फ्यूू लगाया धूलेश्वर गार्डन स्थित दोनों गलियों को सील किया गया है जिसमें कोरोना संदिग्ध अपने परिवार के साथ रहता है। वही शहर में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर भी सख्ती जारी है।
चारदीवारी क्षेत्र में महा कर्फ्यू के साथ महा सख्ती पालन करवाया जा रहा है। लॉक डाउन में सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वाले लोगो पर करवाया की जा रही हैं। बेवजह वाहन लेकर घुमने वाले छह हजार से ज्यादा लोगों के वाहन भी जब्त किए जा चुके हैं। धारा 144 का उल्लघंन करने वाले 70 से भी ज्यादा लोग इस दौरान गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं।
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment