Top News

मोदी कोरोना को लेकर बोले, लंबी है लड़ाई, ना थकना, ना हारना है, सिर्फ जीतना है


नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढते संकट के बीच भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी ने संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लंबी है, इसलिए ना थकना है और ना ही हारना है सिर्फ जीतना है।


पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया के लिए एक ही मंत्र है- सोशल डिस्टेंसिंग और अनुशासन का पूरा पालन करना। मुझे उम्मीद है कि भाजपा का हर कार्यकर्ता खुद की रक्षा करते हुए, अपने परिवार को भी सुरक्षित करेगा और इसे देश को भी सुरक्षित करेगा। इसी सिद्धांत पर हमें चलना है।
इसे एक तरह से आप मेरे पंच-आग्रह मान सकते हैं। इसमें पहला आग्रह है, गरीबों को राशन के लिए अविरत सेवा अभियान।दूसरा आग्रह है कि अपने साथ ही आप 5-7 अन्य लोगों के लिए फेस-कवर बनवाएं और उनका वितरण करें।तीसरा आग्रह है, धन्यवाद अभियान के लिए। पार्टी ने पांच अलग-अलग वर्ग बनाए हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post