मंत्री ने मुख्यमंत्री को सौंपा एक करोड़ 11 लाख का चैक

मुख्यमंत्री सहायता कोष (कोविड-19 राहत कोष)...



जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात कर उनको राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम एवं उसकी सहयोगी राजस्थान सोलर पार्क डवलपमेंट कम्पनी की ओर से एक करोड़ 11 लाख रुपये की राशि का चैक मुख्यमंत्री सहायता कोष (कोविड-19 राहत कोष) में भेंट किया। इस अवसर पर ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा और राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक अनिल गुप्ता भी उपस्थित थे।


जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला ने बताया कि कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी की रोकथाम व बचाव तथा इससे उत्पन्न स्थितियों से प्रभावित गरीब, कमजोर एवं मजदूर वर्ग के लोगों को राहत प्रदान करने की राज्य सरकार की मुहिम और इसके लिए गठित मुख्यमंत्री सहायता कोष में योगदान देने के लिए सभी वर्गों के लोग बढ़-चढ़कर अपना योगदान देने के लिए आगे आ रहे हैं। उनको जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से सम्बंधित ड्रिलिंग एवं हैण्डपम्प अभियांत्रिक संघ तथा राजस्थान पीएचईडी तकनीकी कर्मचारी संघ की ओर से भी कार्मिकों के एक दिन का वेतन सहायता कोष में देने का पत्र सौंपा गया है।



डॉ. कल्ला ने सभी वर्गों के लोगों से सहायता कोष में योगदान के साथ ही लॉकडाउन के कारण अपने आस पास के क्षेत्रों में दिहाड़ी मजदूरों सहित वंचित वर्ग के ऐसे लोगों की सहायता के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाने की अपील की है।


Comments

Popular posts from this blog

महाकुंभ में स्नान के लिए नि:शुल्क जाने का मौका, विधि विधान से होगी पूजा, पंडितों द्वारा प्रयागराज में मिलेगी निःशुल्क सेवा

जिला कलक्टर का औचक निरीक्षण, सुधार के दिए निर्देश

श्री साईं आश्रय ट्रस्ट में निराश्रित बच्चों ने मनाया बसंतोत्सव