Featured Post
कलमकार मंच की कोशिश जारी, कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोये
- Get link
- Other Apps
भोजन वितरण के दौरान कलमकार मंच के राष्ट्रीय संयोजक निशांत मिश्रा के साथ आगाज केसरी सम्पादक सुनिल शर्मा...
जयपुर। कलमकार मंच की ओर से कोरोना संक्रमण वैश्विक आपदा के दौरान भूखे व निर्धन व्यक्तियों, खानाबदोश परिवार के लोगों सहित प्रवासी मजदूरों के लिये लाॅक डाउन तक नियमित भोजन वितरण की व्यवस्था लगातार जारी है।
कलमकार मंच के राष्ट्रीय संयोजक निशांत मिश्रा ने बताया कि ‘कोई व्यक्ति भूखा नहीं सोये' की भावना को सर्वोपरि रखते हुए कलमकार मंच के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन भोजन वितरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लाॅक डाउन तक निःशुल्क भोजन के पैकेट व पानी की एक बोतल प्रति व्यक्ति वितरित की जायेगी। उन्होंने बताया कि आज हुये भोजन वितरण में बड़ी संख्या में बिहार, पश्चिमी बंगाल, झारखण्ड, तथा उत्तर प्रदेश से आये प्रवासी मजदूरों को भोजन वितरण किया गया तथा इनको यह संदेश भी दिया गया कि वे यहीं पर रहें।
मिश्रा ने कहा कि कलमकार मंच की यही कोशिश रहेगी कि कोई भी व्यक्ति को भूखा ना सोये इसके लिए प्रयास जारी हैं।
मिश्रा ने बताया कि नियमित भोजन की व्यवस्था के लिए शुरू की गई अस्थाई रसोई के लिए देशभर से कलमकारों का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। उन्होंने सभी कलमकारों का तहेदिल से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कोई सदस्य भी इस नेक कार्य में भागीदारी निभा सकता हैं।
सहयोग राशि ऑनलाइन भेजने के लिए बैंक डिटेल:
Kalamkar Manch
A/c no. 37705702280
IFSC code : SBIN0031765
State Bank of india
Durgapura, Tonk Road, Jaipur Branch
पेटीएम/फोन पे/गूूगल पे 9887600026
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment