Featured Post

स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर आमरस एवं भजनामृत गंगा कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

Image
जयपुर। स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार, 19 मई, 2024 को कांवटिया सर्कल पर भावपूर्ण भजन संध्या का आयोजन के साथ आमरस प्रसादी का वितरण किया गया।  कार्यक्रम में प्रतिभाशाली कलाकारों की आकाशीय आवाजें शांत वातावरण में गुंजायमान हो उठीं, जो उपस्थित लोगों के दिलों और आत्मा को छू गईं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, आईएएस राजेंद्र विजय, एडिशनल एसपी पूनमचंद विश्नोई, सुरेंद्र सिंह शेखावत, अनिल शर्मा, के.के. अवस्थी, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण सहित सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के अध्यक्ष राधेश्याम तंवर, उपाध्यक्ष श्रीमती मीना कंवर, मंत्री मेघना तंवर, कोषाध्यक्ष अजय सिंह तंवर एवं गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

सोफिया केनिन पहली बार ग्रैंड स्लैम जीतीं, मुगुरुजा को हराया; सेरेना को पीछे कर अमेरिका की नंबर-1 प्लेयर बनीं


खेल डेस्क. अमेरिका की 21 साल की टेनिस खिलाड़ी सोफिया केनिन साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में वीमेन्स सिंगल्स का टाइटल जीत गईं। सोफिया पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचीं थीं। उन्होंने दो ग्रैंड स्लैम चैम्पियन स्पेन की गारबिन मुगुरुजा को 4-6, 6-2, 6-2 से हराया। केनिन 2008 के बाद इस टूर्नामेंट को जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गईं। पिछली बार जब रूस की मारिया शारापोवा चैम्पियन बनीं थी, तब उनकी उम्र 20 साल थी।


केनिन इस जीत के साथ ही डब्ल्यूटीए रैंकिंग में पहली बार टॉप-10 में पहुंच गईं। वे 15वें से सीधे सातवें स्थान पर पहुंचीं। रैंकिंग में अमेरिकी की वे टॉप खिलाड़ी हैं। उन्होंने सेरेना विलियम्सन (अब 10वीं रैंक) को पीछे छोड़ दिया।


केनिन ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली 18वीं अमेरिकी खिलाड़ी
केनिन अमेरिका के लिए ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वालीं 18वीं खिलाड़ी बनीं। उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे यह टूर्नामेंट पसंद है। सबका शुक्रिया। अगले साल जरूर आने की कोशिश करूंगी। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का शुक्रिया। अपनी टीम, पिता को हमेशा साथ रहने के लिए धन्यवाद कहना चाहती हूं। मेरी मां घर पर मुझे देख रही होंगी। उन्हें भी शुक्रिया और प्यार।’’


Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार