Featured Post

श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 12वें पाटोत्सव पर आयोजित होगा पांच दिवसीय विशाल महोत्सव

Image
10 मई से 14 मई को मनाया जाएगा मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव... जयपुर। जगतपुरा के श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में इन दिनों आध्यात्म की लहर दौड़ रही है, सभी भक्त और श्रद्धालु बहुत ही उत्साहित हैं क्योंकि मंदिर में पांच दिन के विशाल महोत्सव का आयोजन होने वाला है। आगामी 10 मई से 14 मई को मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है, इन पांच दिनों में मंदिर में कई विशेष आयोजन होंगे जिनमे भक्त महाभिषेक कीर्तन, पालकी, भजन संध्या आदि का आनंद लेंगे।  ‘पाटोत्सव’ का अर्थ है भगवान् की प्रतिमा प्रतिष्ठा का महोत्सव, श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के पांच दिवसीय ‘पाटोत्सव’ के पहले दिन सुदर्शन पूजा, महा आरती और सुदर्शन हवन होगा। दूसरे दिन 11 मई को जगतपुरा फ्लाई ओवर से श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर तक विशाल रथ यात्रा का आयोजन होगा,जिसमे पूरे जयपुर से हज़ारों भक्त भाग लेंगे और भगवान् की भक्ति करने का आनंद लेंगे। साथ ही 12 मई को मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमे शिशुपाल वध नाटक का मंचन होगा, श्री श्री कृष्ण बलराम का पालकी उत्सव होगा। 13 मई ‘पाटोत्सव’ के चौथे दिन सा

माउंट आबू में पारा माइनस 2 तो फतेहपुर में 3 डिग्री दर्ज किया गया, प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी


जयपुर. राजस्थान में कड़ाके की ठंड जारी है। शनिवार- रविवार की रात माउंटआबू में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री से लुढ़ककर माइनस 2 पर चला गया। वहीं, सीकर के फतेहपुर में भी पारा  3.9 डिग्री से लुढ़ककर 3 डिग्री पर पहुंच गया। जयपुर में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री से मामूली बढ़त के साथ 10 डिग्री दर्ज किया गया। रविवार सुबह फतेहपुर सहित शेखावाटी के कई इलाकों में कोहरा छाया रहा।


अजमेर में भी सर्दी से थोड़ी राहत मिली


अजमेर में पारा 7.8 डिग्री से बढ़कर 9.0 डिग्री पर चला गया। सीकर में तापमान 6.0 डिग्री से गिरकर 2.5 डिग्री पर आ गया। मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू कश्मीर और पाकिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। वहीं सोमवार से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में भी एक और पश्चिमी विक्षोभ बनने की संभावना है। हालांकि इसका असर राजस्थान पर हाल फिलहाल नहीं पड़ने वाला।। प्रदेश में 22 जनवरी तक मौसम साफ रहेगा।


बीती रात कहां- कितना रहा तापमान









































































अजमेर9.0 डिग्री सेल्सियस
वनस्थली8.5 डिग्री सेल्सियस
अलवर4.8 डिग्री सेल्सियस
जयपुर10.6 डिग्री सेल्सियस
पिलानी4.5 डिग्री सेल्सियस
सीकर2.5 डिग्री सेल्सियस
कोटा8.8 डिग्री सेल्सियस
बूंदी7.6 डिग्री सेल्सियस
डबोक8.8 डिग्री सेल्सियस
बाड़मेर8.2 डिग्री सेल्सियस
एरन रोड6.8 डिग्री सेल्सियस
जैसलमेर7.3 डिग्री सेल्सियस
जोधपुर7.5 डिग्री सेल्सियस
फलौदी7.8 डिग्री सेल्सियस
बीकानेर6.3 डिग्री सेल्सियस
चूरू4.4 डिग्री सेल्सियस
गंगानगर5.0 डिग्री सेल्सियस


इनपुट : रवि भारद्वाज, प्रियव्रत जोशी


Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार