विद्यार्थी के विकास का अवसर है परीक्षा : दीपक खैरे
अजमेर | आज के युग में परीक्षा का तनाव विद्यार्थियों की प्रतिभा को उभरने नहीं देता है और वे प्रतिस्पर्धी व्यवहार के कारण अपना श्रेष्ठ परिणाम नहीं निकाल पाते हैं। इस कारण विद्यार्थी कुंठा ग्रस्त होने लगता है। वस्तुतः परीक्षा एक बोझ नहीं है बल्कि यह स्वयं के विकास का एक अवसर है। ये विचार विवेकानंद केंद्र के जीवनव्रती कार्यकर्ता दीपक खैरे ने माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के सीनियर कक्षा के विद्यार्थियों के बीच व्यक्त किए। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज माखुपुरा में योग विषय पर विद्यार्थियों से चर्चा में खैरे ने कहा कि योग व्यक्ति के भीतर छिपी हुई असीम संभावनाओं को व्यक्त करने माध्यम है। विवेकानंद केंद्र के नगर प्रमुख अखिल शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर डाॅ. आरके श्रीवास्तव एवं महिला पालिटेक्निक काॅलेज की प्राचार्या डाॅ. मधु गोयल का सहयोग प्राप्त हुआ।
Comments
Post a Comment