Featured Post
प्रफुल्ल पटेल ने गैंगस्टर इकबाल मिर्ची के साथ जमीन सौदे को बताया अटकलबाजी
- Get link
- Other Apps
ईडी का दावा है कि प्रफुल्ल पटेल की कंपनी मिलिनियम डेवलपर्स ने 2007 में मुंबाइस सीजे हाउस के दो तलों को हाजरा को हस्तांतरित किया था।
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने गैंगस्टर इकबाल मिर्ची के साथ जमीन-जायदाद का सौदा करने से जुड़े समाचारों को मंगलवार को ''कोरी अटकलबाजी'' कहते हुये उसे खारिज कर दिया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पटेल को सम्मन भेज कर पूछताछ के लिए 18 अक्टूबर को बुलाया है। निदेशालय मिर्ची की इन कथित अवैध संपत्तियों के सौदे में मनी लांड्रिक के पहलुओं की जांच के सिलसिले में पटेल को बलाया है। मिर्ची भगोड़े गिरोहबाज अपराधी दाऊद इब्राहिम का सहयोगी था और उसकी मृत्यु हो चुकी है। दऊद को फरार घोषित किया जा चुका है। पटेल ने कहा कि दस्तावेजों को मीडिया को लीक किया गया हो सकता है।हो सकता है आपके पास कुछ दस्तावेज हों,जिन्हें कभी भी मेरे समक्ष नहीं लाया गया हो। मिर्चीमादक पदार्थों के अवैध कारोबार में लगे एक गिरोह का सरगना था। 2013 में उसकी मृत्यू हो गई।अब कुछ खबरें आयी हैं कि पटेल ने मिर्ची की पत्नी हाजरा मेमन के साथ मिर्ची परिवार की जमीन-जायदा का सौदा किया है।
ईडी का दावा है कि प्रफुल्ल पटेल की कंपनी मिलिनियम डेवलपर्स ने 2007 में मुंबाइस सीजे हाउस के दो तलों को हाजरा को हस्तांतरित किया था। यह हस्तांतरण उस जमीन में के बदले में किया गया जिस पर इस इमारत का निर्माण किया गया है। कथित तौर पर इस जमीन में मिर्ची के हित जुड़े हुए थे। पटेल ने कहा, ''मिलिनियम का मालिक मेरा परिवार है, इसमें कोई और भागीदार नहीं है।'' एनसीपी नेता ने कहा, ''पटेल परिवार और हाजरा मेमन के बीच एक पैसे की भी संपत्ति का सौदा नहीं हुआ है।'' पटेल ने कहा कि सब कुछ बंबई उच्च न्यायालय के कोर्ट रिसीवर के कब्जे में है। हम इस मामले में कहीं भी सीधे तौर पर संपत्ति की देखभाल नहीं कर रहे हैं और न ही हम इसके प्रभारी हैं।
यह पूछे जाने पर कि ईडी की कार्रवाई के पीछे क्या कोई राजनीति मंशा दिखाई देती है? पटेल ने कहा कि आप (मीडिया) इस बारे में बेहतर समझ सकते हैं क्योंकि कुछ दस्तावेज जिनके बारे में मुझे पता नहीं नहीं है, वह आपके जरिये सामने आये हैं। समझा जाता है कि ईडी मनी लांड्रिंग रोधी कानून के तहत संपत्ति सौदे के मामले में जल्द ही पटेल के बयान रिकार्ड करेगा। इससे पहले ईडी ने विमानन घोटाले के मामले में भी मनी लांड्रिंग जांच के सिलसिले में पटेल से सवाल किये हैं।
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment