भारतीय रिज़र्व बैंक ने 90 वी वर्षगांठ के उपल्क्ष्य में RBI90 क्विज़ का जयपुर में किया आयोजन
जोनल राउंड आगामी 3 दिसंबर को इंदौर में और राष्ट्रीय स्तर पर फाइनल राउंड दिसंबर 24 में मुंबई में होगा...
आगाज केसरी
जयपुर। भारतीय रिज़र्व बैंक इस वर्ष अपने परिचालन का 90वां वर्ष मना रहा है। इसी उपलक्ष्य में जयपुर में भारतीय रिज़र्व बैंक ने RBI90 क्विज़ का कार्यक्रम आयोजित किया ।
भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक नवीन नांबियार ने बताया कि RBI90 क्विज़ स्नातक छात्रों के लिए एक राष्ट्रव्यापी सामान्य ज्ञान-आधारित क्विज़ प्रतियोगिता है। उन्होने बताया कि RBI90Quiz एक टीम-आधारित प्रतियोगिता है, जो कई चरणों में आयोजित की जा रही है। ऑनलाइन चरण 19-21 सितंबर, 2024 तक आयोजित किया गया था। ऑनलाइन चरण में प्रदर्शन के आधार पर, 79 कॉलेज टीमों को राज्य-स्तरीय दौर में भाग लेने के लिए चुना गया है ।
विजेता टीम अब जोनल राउंड में प्रतिस्पर्धा करेगी जो कि 3 दिसंबर 2024 को इंदौर में होगा। राष्ट्रीय स्तर पर फाइनल राउंड दिसंबर 2024 में मुंबई में होगा।
कार्यक्रम के दौरान आरबीआई के उप महाप्रबन्धक विकास अग्रवाल और बैंकों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Post a Comment