गाजे बाजे के साथ निकली अग्रसेन महाराज की विशाल शोभा यात्रा

जयपुर। श्री अग्रवाल समाज समिति पश्चिमी क्षेत्र अजमेर रोड के तत्वावधान में  अग्रसेन जयंती के शुभ अवसर पर श्री अग्रसेन जी महाराज की शोभा यात्रा शिव मंदिर केसरी चन्द चौधरी नगर से  गाजे बाजे के साथ निकाली गई ।  

समिति के विष्णु प्रसाद अग्रवाल ने बताया  शोभा यात्रा में  अग्रबंधु एवं महिलाओ, बच्चो ने उत्साह और उल्हास के साथ भाग लिया। समिति के महामंत्री शिव जालान ने बताया श्री अग्रसेन जी महाराज की आरती के बाद अग्रसेन जी का रथ बेंड बाजे के साथ  केसरी चंद चौधरी नगर स्तिथ शिव मंदिर से रवाना  होकर आस पास के क्षेत्रों में होती हुई कनक विहार में संपन्न हुई। क्षेत्र के अग्रबंधुओ ने जगह जगह पर भगवान् अग्रसेन जी पर पुष्पवर्षा की श्री अग्रसेन महाराज की आरती की । कनक विहार में शरद मोदी के यह  महाआरती का आयोजन हुआ।  

शाम को सभी अग्रबन्धु ने दीपमाला सजाकर अग्रदिवाली मनाई। 




Comments

Popular posts from this blog

महाकुंभ में स्नान के लिए नि:शुल्क जाने का मौका, विधि विधान से होगी पूजा, पंडितों द्वारा प्रयागराज में मिलेगी निःशुल्क सेवा

गुप्त वृन्दावन धाम फूलों की होली से होगा शोभायमान

श्री साईं आश्रय ट्रस्ट में निराश्रित बच्चों ने मनाया बसंतोत्सव