Top News

गाजे बाजे के साथ निकली अग्रसेन महाराज की विशाल शोभा यात्रा

जयपुर। श्री अग्रवाल समाज समिति पश्चिमी क्षेत्र अजमेर रोड के तत्वावधान में  अग्रसेन जयंती के शुभ अवसर पर श्री अग्रसेन जी महाराज की शोभा यात्रा शिव मंदिर केसरी चन्द चौधरी नगर से  गाजे बाजे के साथ निकाली गई ।  

समिति के विष्णु प्रसाद अग्रवाल ने बताया  शोभा यात्रा में  अग्रबंधु एवं महिलाओ, बच्चो ने उत्साह और उल्हास के साथ भाग लिया। समिति के महामंत्री शिव जालान ने बताया श्री अग्रसेन जी महाराज की आरती के बाद अग्रसेन जी का रथ बेंड बाजे के साथ  केसरी चंद चौधरी नगर स्तिथ शिव मंदिर से रवाना  होकर आस पास के क्षेत्रों में होती हुई कनक विहार में संपन्न हुई। क्षेत्र के अग्रबंधुओ ने जगह जगह पर भगवान् अग्रसेन जी पर पुष्पवर्षा की श्री अग्रसेन महाराज की आरती की । कनक विहार में शरद मोदी के यह  महाआरती का आयोजन हुआ।  

शाम को सभी अग्रबन्धु ने दीपमाला सजाकर अग्रदिवाली मनाई। 




Post a Comment

Previous Post Next Post