Featured Post

सावर में सजा माता का सुंदर दरबार, भगवती जागरण संपन्न

Image
  ज यपुर। बीपी गौतम कॉलेज एवं आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल सावर केकडी जिला अजमेर के द्वारा आयोजित मां भगवती जागरण में सुप्रसिद्ध भजन गायक कुमार भविष्य और पार्टी द्वारा मां भगवती के चरणों में एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी राकी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सुंदर साज की प्रस्तुति के साथ श्रीमती प्रेमलता कोटा एवं राजकुमार दिल्ली द्वारा भजनों की प्रस्तुति माता के दरबार में दी गई। सभी कलाकारों का सम्मान माला और दुपट्टा पहना कर बीपी गौतम कॉलेज एवं आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल सावर परिवार के सदस्यों द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम बीपी गौतम कॉलेज एवं आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल सावर केकडी जिला अजमेर के तत्वाधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कुमार भविष्य जयपुर श्रीमती प्रेमलता कोटा  राजकुमार दिल्ली रॉकी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर डॉक्टर सुरेंद्र सोनी, सुनील चतुर्वेदी, अनुराग शर्मा, विनोद व्यास, जी के गहलोत, दत्ता त्रेय, मनोज शर्मा, नरेंद्र सिंह, राजेंद्र भट्ट-श्रीमती इंदिरा देवी, डॉ देवेंद्र शर्मा-श्रीमती अरुणा देवी श्री इंद्र राज भट्ट-श्रीमती ज्योति, मकरध्वज भट्ट-श्रीमती

लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद द्वारा आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह धूमधाम से हुआ संपन्न

हर्षवर्धन सैनी एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा राजस्थानी लोकगीतो के साथ हुई कार्यक्रम की प्रस्तुति...

जयपुर। लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद जयपुर द्वारा आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह बनीपार्क स्थित धर्मार्थ संस्थान में बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद  के अध्यक्ष यशपाल सारण ने बताया कि हर्षवर्धन सैनी एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा राजस्थानी लोकगीतो के साथ कार्यक्रम की प्रस्तुति लक्ष्मणगढ़ प्रवासी भाइयों बहनों के सामने दी।  

सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत विशिष्ट अतिथियों के स्वागत सत्कार के साथ की गई। यशपाल सारण, विष्णु भूत, अनिल सिंघल, रामप्रसाद सैनी दामोदर चिरानिया, बजरंग लाल बजाज, लक्ष्मी नारायण निराणिया, दीनदयाल अग्रवाल का स्वागत माला पहनाकर प्रेम तोदी, मुकेश जांगिड, सज्जन त्रिवेदी, रविंद्र जाखड़, बाबू लाल सैनी, हरदयाल सिंह ढाका, हेमंत जांगिड़ द्वारा किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार