Featured Post

सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने विधायक गोपाल शर्मा से की शिष्टाचार भेंट

Image
विधायक गोपाल शर्मा ने फाउंडेशन के उद्देश्यों पर प्रशंसा जाहिर कर, दिया धन्यवाद... जयपुर।  सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने जयपुर महानगर टाइम्स के संपादक और सिविल लाइंस विधानसभा विधायक गोपाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर योगाचार्य मनीष ने सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के उद्देश्य एवं सेवा प्रकल्पों की जानकारी साझा करते हुए शर्मा को गंगा जली भेंट की। शिष्टाचार भेंट के समय सामाजिक कार्यकर्ता अंजली भी सम्मिलित रही। योगी ने बताया कि मान्यता है कि गंगाजल को जहां रखा जाता है वहां सभी प्रकार के संकट दूर रहते हैं इसे जहां छिड़का जाता है वहां समस्त प्रकार के नकारात्मक प्रभाव खत्म हो पवित्र एवं मंगल में उर्जा उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि सबका भला हो, सबका मंगल हो, सबका कल्याण हो इसी भाव के साथ हमें आगे बढ़ाना है।

सांगानेर में विकास का मॉडल, बेदाग छवि और जनता से मिले प्यार पर लड़ेंगे चुनाव : भारद्वाज

कांग्रेस प्रत्याशी ने विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में किया जनसंपर्क, लोगों ने माला-साफा पहनाकर किया स्वागत, 73000 वोटर्स का कर्ज चुकाने के लिए की निस्वार्थ सेवा...


जयपुर। सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने मंगलवार को विधानसभा के विभिन्न वार्डों में जन संपर्क किया और विकास के आधार पर लोगों से वोट देने की अपील की। इसके बाद भारद्वाज ने पत्रकार कॉलोनी स्थित कानाराम पैराडाइज में एक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। यहां पर भारद्वाज का जमकर सत्कार किया गया। कार्यक्रम में करीब 5000 लोगों से ज्यादा की भीड़ मौजूद थी। भारद्वाज ने सभी का आभार जताया। इस दौरान भारद्वाज ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव हारने के बाद भी पूरी ईमानदारी के साथ जनता की सेवा की और अनेक विकास के कार्य कराए। उन्होंने कहा कि पिछली बार मुझे 73000 वोट मिले थे, उनका कर्ज चुकाने के लिए जो भी मेरे पास आया, मैंने उसकी निस्वार्थ सेवा और मदद की। मैंने क्षेत्र की जनता से किसी भी काम के कोई पैसे नहीं लिए। उन्होंने कहा कि आमतौर पर नेताओं पर इस तरह के आरोप लगते रहते हैं, लेकिन मैं इन सब से दूर रहा। भारद्वाज ने कहा कि आपके आशीर्वाद से विधायक बनने के बाद भी मुझसे इस तरह की कोई भी शिकायत नहीं मिलेगी। उन्होंने जनता से सवाल किया कि आप 10 दिन पहले आए किसी प्रत्याशी को वोट दोगे या फिर उसे जो 5 साल से परिवार की चिंता किए बगैर आपके लिए दिन-रात मेहनत करता रहा। इस पर मौजूद लोगों ने पुष्पेन्द्र भारद्वाज का नाम लिया। इस मीटिंग के बाद सैंकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ भारद्वाज वहाँ से मध्यम मार्ग पहुंचे। 

नेम प्लेट लगवाने के बजाय जनहित को दी तवज्जो

उन्होंने कहा कि पूर्व विधायकों के कामों को लेकर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। फिर भी भाजपा के विधायकों ने नेम प्लेट लगाने के अलावा और कोई कार्य नहीं किया है। उन्होंने कहा कि मेरे प्रयासों से राज्य सरकार ने सांगानेर में हजारों करोड़ के विकास कार्य किए। मैं चाहता तो नेम प्लेट पर अपना नाम भी लगवा सकता‌ था। चूंकि मैं संवैधानिक पद पर नहीं था, इसलिए अपना नाम नहीं लगवाया।  

हमेशा बेटा-भाई बनकर ही करूंगा सेवा

उन्होंने जनता से आह्वान किया कि आपको सही और गलत में फर्क करना पड़ेगा। उन्होंने सवाल किया कि क्या आप मुझे जानते हैं, इस पर लोगों ने हां कहा। फिर उन्होंने पूछा कि भाजपा का टिकट मिलने से पहले क्या आप भजनलाल शर्मा को जानते थे, इस पर जनता ने ना कहा। उन्होंने कहा कि कोई भी मेरा हाथ पकड़ कर अपने कार्य के लिए बोल सकता है, क्या भाजपा प्रत्याशी को भी ऐसे कह सकने की हिम्मत रखते हो। उन्होंने कहा कि लोगों की साहब-साहब करते जिंदगी निकल जाती है, लेकिन विश्वास दिलाता हूं कि मैं हमेशा आपका भाई और बेटा बनकर ही रहूंगा। उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों का जीवन भर अहसान मानूंगा और कभी भी शिकायत का मौका नहीं दूंगा।

पार्टी पॉलिटिक्स से ऊपर रखा विकास 

उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा पार्टी पॉलिटिक्स से ऊपर विकास कार्यों को रखा। मैं कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन विकास कार्य करते समय कभी भी पार्टी पॉलिटिक्स नहीं की। मेरे पास जो भी आया, मैंने उसकी हर संभव मदद की। उन्होंने कहा कि आपके कार्य बहुत बड़े नहीं हैं। विधायक बनने के बाद आपकी हर मांग को पूरा करने का मैं संकल्प ले चुका हूं। आपकी इच्छा के मुताबिक क्षेत्र में एक मेटरनिटी अस्पताल खुलवाया जाएगा, जिससे गर्भवती महिलाओं को कोई भी परेशानी का सामना करना नहीं पड़े। इसके साथ ही क्षेत्र में बड़ी इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलवाई जाएंगी, इससे ग्रामीण परिवेश के बच्चे भी इंग्लिश बोलना सीख सकें। 

गोल्यावास से जाता है जीत का रास्ता

भारद्वाज ने इससे पहले  गोल्यावास में भी जनसंपर्क किया। उन्होंने जनता से कहा कि सांगानेर विधानसभा में जीत का रास्ता यहीं से होकर जाता है। उन्होंने गोल्यावास की जनता से जीत का आशीर्वाद भी मांगा। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि सांगानेर विधानसभा के वोटों पर भाजपा अपना अधिकार समझती है। इसलिए उन्होंने इस बार ढाई सौ किलोमीटर दूर से  प्रत्याशी को लाकर खड़ा किया है। उन्होंने जनता से सवाल किया कि क्या मुझ में कोई कमी है। मैं तो पिछले 5 साल से आपके साथ ही हूं और हमेशा साथ रहूंगा। 

भारद्वाज को केलों से तौला

इससे पहले भारद्वाज ने वार्ड 71, वार्ड 75, वार्ड 79, वार्ड 83 और वार्ड 95 की जनता ने भारद्वाज का माला -साफा पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने भारद्वाज को विश्वास दिलाया कि इस बार जनता ने उन्हें विधायक बनाने का मन बना लिया है। भारद्वाज ने जनता को गारंटी दी कि विधायक बनने के बाद उन्हें कार्यों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। चुनाव जीतने पर विधायक आपके द्वार यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें जनता की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। भारद्वाज को वार्ड 71 में जनता की ओर से केलों से भी तोला गया।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान