Featured Post
विद्याधर नगर से भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी ने कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ किया सघन जनसंपर्क, घर-घर जाकर माँगा वोट
- Get link
- Other Apps
जयपुर। विद्याधर नगर से भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी ने को मुरलीपुरा मण्डल के वार्ड 1 में कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ सघन जनसंपर्क किया और घर-घर जाकर वोट मांगा। इस दौरान उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की इस निकम्मी और अहंकारी सरकार को वोट की चोट देना बेहद ज़रूरी है। इस सरकार ने प्रदेश की जो दुर्दशा की है, इसके लिए 25 नवम्बर को जनता इनको करारा जवाब देगी।
दिया कुमारी ने बोहरा वाली ढाणी, हरमाड़ा घाटी, नार्थ एवेन्यू, न्यू रामबाग, घोड़ों वाली ढाणी, मोला की ढाणी, विनायक विहार, डुंगरिया की ढाणी, बांडा वाली ढाणी, बेरा वाली ढाणी, माजीवाला, जनक वाटिका, नारा काला की ढाणी, भोपा काला की ढाणी, नींदड़, नींदड़(अशोक), खरकटिया वाली ढाणी, झूताबाबा की ढाणी, टीबा वाली ढाणी, खजूर वाली ढाणी(आनंद विहार) आदि स्थानों पर जनता-जनार्दन से भेंट कर सहयोग और समर्थन मांगा।
जनसम्पर्क के क्रम में दिया कुमारी ने वार्ड 13 में कुशवाहा समाज समिति द्वारा मिले स्वागत-सत्कार एवं अभिनंदन की लिए आभार प्रकट किया और उपस्थित गणमान्य जनों ने भाजपा की जीत का संकल्प लिया। इसके उपरांत दिया कुमारी ने दिवाली स्नेह मिलन एवं अन्नकूट कार्यक्रम के तहत वार्ड 35, वार्ड 8, वार्ड 9, वार्ड 15, वार्ड 21 और वार्ड 22 में विभिन्न स्थानों में शिरकत की और ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर वार्ड 33 के निर्दलीय पार्षद पवन बोहरा, वार्ड 30 से कपिल चौधरी, राहुल सिंह शेखावत, प्रदीप सिंह, अंकित शर्मा, शबीर खान, विक्की यादव, वार्ड 13 से अशोक चारण, मनीष शर्मा, जितेंद्र सिंह राठौड़ भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित हुए।
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment