Featured Post

श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 12वें पाटोत्सव पर आयोजित होगा पांच दिवसीय विशाल महोत्सव

Image
10 मई से 14 मई को मनाया जाएगा मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव... जयपुर। जगतपुरा के श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में इन दिनों आध्यात्म की लहर दौड़ रही है, सभी भक्त और श्रद्धालु बहुत ही उत्साहित हैं क्योंकि मंदिर में पांच दिन के विशाल महोत्सव का आयोजन होने वाला है। आगामी 10 मई से 14 मई को मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है, इन पांच दिनों में मंदिर में कई विशेष आयोजन होंगे जिनमे भक्त महाभिषेक कीर्तन, पालकी, भजन संध्या आदि का आनंद लेंगे।  ‘पाटोत्सव’ का अर्थ है भगवान् की प्रतिमा प्रतिष्ठा का महोत्सव, श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के पांच दिवसीय ‘पाटोत्सव’ के पहले दिन सुदर्शन पूजा, महा आरती और सुदर्शन हवन होगा। दूसरे दिन 11 मई को जगतपुरा फ्लाई ओवर से श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर तक विशाल रथ यात्रा का आयोजन होगा,जिसमे पूरे जयपुर से हज़ारों भक्त भाग लेंगे और भगवान् की भक्ति करने का आनंद लेंगे। साथ ही 12 मई को मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमे शिशुपाल वध नाटक का मंचन होगा, श्री श्री कृष्ण बलराम का पालकी उत्सव होगा। 13 मई ‘पाटोत्सव’ के चौथे दिन सा

शाहपुरा से निर्दलीय प्रत्याशी आलोक बेनीवाल की जीत तय

आलोक बेनीवाल ने सरकार पर आए राजनीतिक संकट के समय मुख्यमंत्री अशोक गहतोत का साथ दिया था, लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने बेनीवाल की जगह पिछले चुनाव में उनसे 3855 मतों से पराजित हुए मनीष यादव को फिर से टिकट दे दिया जिससे स्थानीय जनता में भारी रोष बना हुआ है...

जयपुर। शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में बदले समीकरणों के बाद निर्दलीय प्रत्याशी आलोक बेनीवाल की जीत इस बार भी तय मानी जा रही है। कांग्रेस और भाजपा ने यहां से यादव प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है, जिसके चलते यादव वोटों के विभाजन का सीधा फायदा बेनीवाल को मिलेगा। पिछले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी आलोक बेनीवाल ने कांग्रेस के मनीष यादव को पराजित किया था और भाजपा प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहा था।

दिवाली के त्यौहारी समय के बावजूद बेनीवाल सघन जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं। उनके साथ बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारी और सरपंच खुलेकर प्रचार करते नजर आ रहे हैं। आज बेनीवाल ने नीमड़ी, हाथनोदा व नांगल भरड़ा में दीवाली की राम राम कर जन आशीर्वाद लिया। जिस प्रकार बेनीवाल के चुनाव प्रचार अभियान में भारी भीड़ जुट रही है उससे लगता है जनता ने मतदान से पहले ही अपना फैसला सुना दिया है।

गौरतलब है कि विधायक आलोक बेनीवाल ने गहलोत सरकार पर आए राजनीतिक संकट के समय मुख्यमंत्री अशोक गहतोत का साथ दिया था, लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने बेनीवाल की जगह पिछले चुनाव में उनसे 3855 मतों से पराजित हुए मनीष यादव को फिर से टिकट दे दिया, जिससे स्थानीय जनता में भारी रोष बना हुआ है।

आलोक बेनीवाल ने विधायक रहते यहां जो विकास कार्य कराए हैं उनसे स्थानीय जनता पूरी तरह संतुष्ट दिख रही है। हाल में विधायक आलोक बेनीवाल ने 37.40 करोड रुपए की लागत से 92 विकास कार्यों का उद्घाटन किया था। जिसमें 15 ट्यूबवेल चालू होने के बाद शाहपुरा के 40 हजार लोगों को पर्याप्त पानी मिलेगा और दूसरी मंजिल तक प्रेशर से पहुंचेगा। शहर में जलदाय विभाग के जेईल कार्यालय के पास पंप हाउस तैयार होने से लोगों को पानी को समस्या से निजात मिलेगी। शहर के उप जिला अस्पताल में आधुनिक तकनीक की नई एक्स-रे मशीन लगने के कारण अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

अपने प्रचार अभियान के दौरान विधायक बेनीवाल ने कहा कि क्षेत्र में बिना भेदभाव के विकास कार्य कराया है। उन्होंने कहा कि शहपुरा ये बर्तमान उप जिला चिकित्सालय में पहले चिकित्सकों की कमी थी, आज सभी पद भरे हुए है। चिकित्सालय में अब मरीजों को इलाज मिल खा है। पेयजल के लिए 21.20 करोड़ की पेयजल संवर्धन योजना स्थानीय नागरिकों के लिए वरदान साबित होगी।

👉 देखें वीडियो...आम जन ने बिछाए पलक पाँवड़े, बेनीवाल हुए गदगद



Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार