Featured Post

श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 12वें पाटोत्सव पर आयोजित होगा पांच दिवसीय विशाल महोत्सव

Image
10 मई से 14 मई को मनाया जाएगा मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव... जयपुर। जगतपुरा के श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में इन दिनों आध्यात्म की लहर दौड़ रही है, सभी भक्त और श्रद्धालु बहुत ही उत्साहित हैं क्योंकि मंदिर में पांच दिन के विशाल महोत्सव का आयोजन होने वाला है। आगामी 10 मई से 14 मई को मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है, इन पांच दिनों में मंदिर में कई विशेष आयोजन होंगे जिनमे भक्त महाभिषेक कीर्तन, पालकी, भजन संध्या आदि का आनंद लेंगे।  ‘पाटोत्सव’ का अर्थ है भगवान् की प्रतिमा प्रतिष्ठा का महोत्सव, श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के पांच दिवसीय ‘पाटोत्सव’ के पहले दिन सुदर्शन पूजा, महा आरती और सुदर्शन हवन होगा। दूसरे दिन 11 मई को जगतपुरा फ्लाई ओवर से श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर तक विशाल रथ यात्रा का आयोजन होगा,जिसमे पूरे जयपुर से हज़ारों भक्त भाग लेंगे और भगवान् की भक्ति करने का आनंद लेंगे। साथ ही 12 मई को मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमे शिशुपाल वध नाटक का मंचन होगा, श्री श्री कृष्ण बलराम का पालकी उत्सव होगा। 13 मई ‘पाटोत्सव’ के चौथे दिन सा

विद्याधर नगर में घोड़ी पर बैठकर प्रचार करते दिखे कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल

अग्रवाल बोले : भाजपा का कोई कैडर नहीं, 15 साल जीतने वाले का टिकट काटा, पैराशूट को उतार दिया...

 

जयपुर। विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन मीटर शुरू हो गया है। अब सिर्फ 14 दिन बचे है। 25 नवंबर को चुनाव होने है। विद्याधर नगर में कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल प्रतिद्धंदी भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी को कड़ी टक्कर दे रहें है। विद्याधर नगर में लोगों का अपार समर्थन अग्रवाल को मिल रहा है। जिसके नजारे देखने को मिल रहे है। कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल ने शनिवार को कई वार्डों में जनसंपर्क किया। इस दौरान चुनावी माहौल में अग्रवाल को लोगों ने कभी घोड़ी पर बैठाया तो कभी लड्डू से अपने नेता को तोला। रात तक इसी तरह अलग अलग जगहों पर चुनावी रंग देखने को मिला।

इसके बाद अग्रवाल वार्ड संख्या 10 में पहुंचे। जहां सभा को संबोधित करते हुए सीताराम अग्रवाल ने कहा कि भाजपा का कोई कैडर नहीं है। भाजपा ने 15 साल से जीतने वाले और विद्याधर नगर के रहने वाले आदमी का टिकट काट दिया। पैराशूट को यहां उतार दिया। ऐसे में अब यह लड़ाई आम आदमी और खास आदमी के बीच की है। अब यह लड़ाई नामदार और कामदार के बीच की है। अग्रवाल ने कहा कि वह 24 घंटे विद्याधर नगर में लोगों के बीच में रहते है। जबकी जिस पैराशूट उम्मीदवार को भाजपा ने मैदान में उतारा है। वह एक बार जहां से चुनाव जीतते है, वहां पर दोबारा जाते ही नहीं है। फिर अगली बार चुनावों में नई जगह से टिकट लेते है। क्योंकि वह नामदार है, भाजपा उन्हें हर बार नई जगह से टिकट देती है। ऐसे में अब आपको तय करना है कि वोट नामदार को देना है या कामदार को। क्योंकि कामदार को आप कभी भी पकड़ लोगे। लेकिन नामदार को तलाशते रह जाओगे, मिलना भी मुनासिब नहीं होगा।

लोगों ने घोड़ी पर बैठाया, किया प्रचार ..

कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल वैद्य जी के चौराहे पर जनसंपर्क अभियान में पहुंचे। जहां भारी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने अग्रवाल को घोड़ी पर बैठाया और प्रचार के लिए घुमाया। इस दौरान लोगों ने अग्रवाल को लड्डूओं से भी तोला। लोगों ने उन्हें फूल माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने अग्रवाल के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। इसके अलावा खातीपुरा रोड स्थित कुमावत कॉलोनी, सीकर रोड़ व अन्य कई स्थानों पर रात तक अग्रवाल लोगों से मिलते रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार