Featured Post

स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर आमरस एवं भजनामृत गंगा कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

Image
जयपुर। स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार, 19 मई, 2024 को कांवटिया सर्कल पर भावपूर्ण भजन संध्या का आयोजन के साथ आमरस प्रसादी का वितरण किया गया।  कार्यक्रम में प्रतिभाशाली कलाकारों की आकाशीय आवाजें शांत वातावरण में गुंजायमान हो उठीं, जो उपस्थित लोगों के दिलों और आत्मा को छू गईं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, आईएएस राजेंद्र विजय, एडिशनल एसपी पूनमचंद विश्नोई, सुरेंद्र सिंह शेखावत, अनिल शर्मा, के.के. अवस्थी, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण सहित सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के अध्यक्ष राधेश्याम तंवर, उपाध्यक्ष श्रीमती मीना कंवर, मंत्री मेघना तंवर, कोषाध्यक्ष अजय सिंह तंवर एवं गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

विद्याधर नगर में घोड़ी पर बैठकर प्रचार करते दिखे कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल

अग्रवाल बोले : भाजपा का कोई कैडर नहीं, 15 साल जीतने वाले का टिकट काटा, पैराशूट को उतार दिया...

 

जयपुर। विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन मीटर शुरू हो गया है। अब सिर्फ 14 दिन बचे है। 25 नवंबर को चुनाव होने है। विद्याधर नगर में कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल प्रतिद्धंदी भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी को कड़ी टक्कर दे रहें है। विद्याधर नगर में लोगों का अपार समर्थन अग्रवाल को मिल रहा है। जिसके नजारे देखने को मिल रहे है। कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल ने शनिवार को कई वार्डों में जनसंपर्क किया। इस दौरान चुनावी माहौल में अग्रवाल को लोगों ने कभी घोड़ी पर बैठाया तो कभी लड्डू से अपने नेता को तोला। रात तक इसी तरह अलग अलग जगहों पर चुनावी रंग देखने को मिला।

इसके बाद अग्रवाल वार्ड संख्या 10 में पहुंचे। जहां सभा को संबोधित करते हुए सीताराम अग्रवाल ने कहा कि भाजपा का कोई कैडर नहीं है। भाजपा ने 15 साल से जीतने वाले और विद्याधर नगर के रहने वाले आदमी का टिकट काट दिया। पैराशूट को यहां उतार दिया। ऐसे में अब यह लड़ाई आम आदमी और खास आदमी के बीच की है। अब यह लड़ाई नामदार और कामदार के बीच की है। अग्रवाल ने कहा कि वह 24 घंटे विद्याधर नगर में लोगों के बीच में रहते है। जबकी जिस पैराशूट उम्मीदवार को भाजपा ने मैदान में उतारा है। वह एक बार जहां से चुनाव जीतते है, वहां पर दोबारा जाते ही नहीं है। फिर अगली बार चुनावों में नई जगह से टिकट लेते है। क्योंकि वह नामदार है, भाजपा उन्हें हर बार नई जगह से टिकट देती है। ऐसे में अब आपको तय करना है कि वोट नामदार को देना है या कामदार को। क्योंकि कामदार को आप कभी भी पकड़ लोगे। लेकिन नामदार को तलाशते रह जाओगे, मिलना भी मुनासिब नहीं होगा।

लोगों ने घोड़ी पर बैठाया, किया प्रचार ..

कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल वैद्य जी के चौराहे पर जनसंपर्क अभियान में पहुंचे। जहां भारी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने अग्रवाल को घोड़ी पर बैठाया और प्रचार के लिए घुमाया। इस दौरान लोगों ने अग्रवाल को लड्डूओं से भी तोला। लोगों ने उन्हें फूल माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने अग्रवाल के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। इसके अलावा खातीपुरा रोड स्थित कुमावत कॉलोनी, सीकर रोड़ व अन्य कई स्थानों पर रात तक अग्रवाल लोगों से मिलते रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार