Featured Post

सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने विधायक गोपाल शर्मा से की शिष्टाचार भेंट

Image
विधायक गोपाल शर्मा ने फाउंडेशन के उद्देश्यों पर प्रशंसा जाहिर कर, दिया धन्यवाद... जयपुर।  सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने जयपुर महानगर टाइम्स के संपादक और सिविल लाइंस विधानसभा विधायक गोपाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर योगाचार्य मनीष ने सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के उद्देश्य एवं सेवा प्रकल्पों की जानकारी साझा करते हुए शर्मा को गंगा जली भेंट की। शिष्टाचार भेंट के समय सामाजिक कार्यकर्ता अंजली भी सम्मिलित रही। योगी ने बताया कि मान्यता है कि गंगाजल को जहां रखा जाता है वहां सभी प्रकार के संकट दूर रहते हैं इसे जहां छिड़का जाता है वहां समस्त प्रकार के नकारात्मक प्रभाव खत्म हो पवित्र एवं मंगल में उर्जा उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि सबका भला हो, सबका मंगल हो, सबका कल्याण हो इसी भाव के साथ हमें आगे बढ़ाना है।

श्री कृष्ण-बलराम मंदिर जगतपुरा द्वारा गुलाबी नगरी जयपुर में निकाली जाएगी भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा, रथ यात्रा पोस्टर का हुआ विमोचन

जयपुर शहर में पहली बार एमआई रोड से निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा...

जयपुर। राजस्थान सरकार के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं भू-विभाग मंत्री महेश जोशी एवं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का पोस्टर विमोचन किया।  

उड़ीसा स्थित जगन्नाथ पुरी में 20 जून को भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकलेगी उसी दिन गुलाबी नगरी जयपुर में भी शाम 5 बजे भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकली जाएगी। श्रीकृष्ण-बलराम मंदिर, जगतपुरा के तत्वावधान में 20 जून को भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा कलेक्ट्रेट सर्किल के पास जंगलेश्वर महादेव मन्दिर से अल्बर्ट हॉल तक निकाली जाएगी। इससे पूर्व यह यात्रा हर साल चौड़ा रास्ता स्थित राधा-दामोदर जी के मंदिर से निकलती थी। 

इस बार भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा एमआई रोड के श्री मंगलेश्वर महादेव मंदिर  से शुरू होकर खासा कोठी पुलिया के नीचे से होते हुए गणपति प्लाजा, गवर्मेंट हॉस्टल चौराहा, राजमंदिर चौराहा, अजमेरी गेट से होते हुए राजस्थान स्काउट्स एंड गाइड्स गार्डन में पहुंचकर संपन्न होगी।

रथ यात्रा का शुभारम्भ एवं अनुष्ठान कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री महेश जोशी (जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं भू-विभाग, राजस्थान सरकार), कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, राजस्थान सरकार), मुनेश गुर्जर (महापौर - जयपुर नगर निगम विरासत), रवि प्रकाश सैनी (पार्षद जयपुर नगर निगम हेरिटेज), अमितासना दास (अध्यक्ष, हरे कृष्ण मूवमेंट, जयपुर) एवं अनंतशेष दास (उपाध्यक्ष, हरे कृष्ण मूवमेंट ) उपस्थित रहेंगे |

अहमदाबाद में तैयार हुए रथ को बिजली के तारों से बचाने के लिए हाइड्रोलिक सिस्टम लगा होगा। इससे रथ की ऊंचाई कम ज्यादा की जा सकेगी। रथ का गोपुरम जयपुर में लगाया जाएगा। रथ को भव्य रूप से रंगबिरंगे फूलो लाइट्स से सजाया जायेगा, गर्भ ग्रह वृंदावन में बनकर तैयार हो रहा है। रथयात्रा में सबसे आगे ढोल नगाड़े के साथ राजस्थानी अंदाज में सजे ऊंट,घोड़े, बैंड, लाइट्स चलेंगे। रथयात्रा प्रारम्भ होने से पहले धार्मिक अनुष्ठान किये जायेंगे उसके बाद हरिनाम संकीर्तन के साथ रथयात्रा प्रारम्भ होगी। संकीर्तन टोली करताल, मृदंगा, हार्मोनियम इत्यादि वाद्ययंत्र होंगे। जगह जगह भक्तो के लिए जल एवं शरबत की व्यवस्था की जाएगी।

मंदिर के अध्यक्ष अमितासना दास ने बताया कि जगन्नाथ पुरी में 20 जून को भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकलेगी उसी दिन गुलाबी नगरी जयपुर में भी  शाम 5 बजे भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकली जाएगी। 

उन्होंने बताया कि रथयात्रा में एक ही रथ होगा जिसमें भाई बलदेव, बहन सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ विराजमान होंगे। रथ की लंबाई 30 फीट एवं  चौड़ाई 10 फीट और रस्सी 108 फीट की होगी। इस रथ का रंग जगन्नाथ पुरी के रथ जैसा पीला और लाल रंग का होगा। जगन्नाथ पुरी की इस परंपरा का पालन करते हुए श्री कृष्ण बलराम मंदिर जगतपुरा के भक्तों द्वारा एक भव्य रथ यात्रा महोत्सव मनाया जा रहा है जिससे भक्तों को रथ खींचने, कीर्तन में भाग लेने और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने सभी जयपुर शहरवासियों से अनुरोध किया है कि इस अद्भुत एवं दिव्य रथ यात्रा महोत्सव का हिस्सा बनें और रथ खींच कर भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद  प्राप्त करें।



Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान