जादूगर नन्द किशोर मण्डोलिया अपने जादुई मायाजाल से दिखाएंगे करतब

बाल अभिरूचि शिविर में बच्चे अनेक विधाओं में हो रहे है पारंगत...


जयपुर।
पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित बाल अभिरूचि शिविर में बच्चे अपनी रुचि अनुसार अनेक विधाओं में पारंगत हो रहे है। निर्भया टीम की ओर से बच्चों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

क्लब अध्यक्ष राधारमण शर्मा एवं महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने बताया कि बाल अभिरूचि शिविर के दौरान शुक्रवार को जादू शो का आयोजन किया जाएगा जिसमे ख्यातनाम जादूगर नन्द किशोर मण्डोलिया अपने जादुई मायाजाल से बच्चों को करतब दिखाएंगे

शिविर संयोजक एवं प्रबन्ध कार्यकारिणी सदस्य अनिता शर्मा ने बताया कि शिविर में बच्चों को अल सुबह मार्शल आर्ट में आशीष गुप्ता और डांस में खुशी शर्मा पारंगत कर रहे है। वहीं नृत्यगुरू राजेन्द्र राव चिरंमी नृत्य, कालबेलिया नृत्य एवं कथक का प्रशिक्षण दें रहे है। पवन कुमार टांक बच्चों को कला एवं पेंटिंग में बारिकीयों से प्रशिक्षित कर रहे है। नामचीन थियेटरकर्मी हेमन्त थपलियाल बच्चों को अभिनय/नाटक में निपूर्ण कर रहे है। निर्भया टीम की ओर से बच्चों को अत्मरक्षा के गुर सिखाएं जा रहे है।

इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, विकास आर्य, पत्रकार अनिल सैन, सुनिल शर्मा, विमल सिंह तंवर, राजेन्द्र शर्मा‘‘राजू‘‘ सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा