Featured Post
विधायक गोपाल शर्मा ने फाउंडेशन के उद्देश्यों पर प्रशंसा जाहिर कर, दिया धन्यवाद... जयपुर। सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने जयपुर महानगर टाइम्स के संपादक और सिविल लाइंस विधानसभा विधायक गोपाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर योगाचार्य मनीष ने सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के उद्देश्य एवं सेवा प्रकल्पों की जानकारी साझा करते हुए शर्मा को गंगा जली भेंट की। शिष्टाचार भेंट के समय सामाजिक कार्यकर्ता अंजली भी सम्मिलित रही। योगी ने बताया कि मान्यता है कि गंगाजल को जहां रखा जाता है वहां सभी प्रकार के संकट दूर रहते हैं इसे जहां छिड़का जाता है वहां समस्त प्रकार के नकारात्मक प्रभाव खत्म हो पवित्र एवं मंगल में उर्जा उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि सबका भला हो, सबका मंगल हो, सबका कल्याण हो इसी भाव के साथ हमें आगे बढ़ाना है।
सूर्य उदय संस्था ने बांटे वस्त्र, फल और खाद्य सामग्री
- Get link
- Other Apps
आंगनवाड़ी महिलाओं को पोषण वितरण...
जयपुर। सूर्य उदय संस्था की ओर से झोटवाड़ा के आंगनवाड़ी केंद्र सेन कॉलोनी के सेंटर पर गर्भवती महिलाओं को पोषण वितरण किया गया।
इस दौरान संस्था की अध्यक्ष शोभल सिंह ने महिलाओं को बारी- बारी से वस्त्र फल और विटामिन वाले खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए। उन्होंने बताया कि पोषण सभी महिलाओं और बच्चों तक आसानी से पहुंच सके इसी क्रम में इसका आयोजन किया गया जिससे वंचितों को भी लाभ समय पर उपलब्ध हो सके।
कार्यक्रम में आंगनवाड़ी की सहयोगिनी इंदु कंवर, अनीता माथुर, रचना शर्मा, आशा शर्मा और लक्ष्मी देवी सहित अनेक महिलाएं शामिल हुई। उन्होंने पोषण ग्रहण करने वाली महिलाओं को एक-एक कर पोषण वितरण में सहयोग किया।
शोभल सिंह ने बताया कि संस्था की ओर से इस तरह के आयोजन लगातार किए जाएंगे जिससे सभी वर्ग की महिलाओं को लाभ मिल सके।
- Get link
- Other Apps
Popular posts from this blog
आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा
राजस्थान में आम आदमी पार्टी को लगा झटका, यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने छोड़ा दामन, अनुराग बराड़ के जाने से अरविंद केजरीवाल का मिशन राजस्थान होगा प्रभावित 1984 दंगों की दोषी कांग्रेस के साथ इंडिया गठबंधन करने से थे नाराज... जयपुर। आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को राजस्थान में यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ के इस्तीफे ने परेशानी में डाल दिया। अनुराग बराड़ ने पार्टी की कुनीतियों से परेशान होकर पार्टी का दामन छोड़ा। बराड़ के जाने से प्रदेश में पंजाब से लगते गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में तीसरे विकल्प के रूप में उभरती आम आदमी पार्टी को झटका लगा। अनुराग बराड़ ने पिंक सिटी प्रेस क्लब में शनिवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक और राज्य चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा को इस्तीफा दे रहे हैं। गौरतलब है कि अनुराग बराड़ आम आदमी पार्टी का कांग्रेस नेतृत्व में गठित इंडिया गठबंधन में शामिल होने से नाराज चल रहे थे। उन्होंने इसे लेकर पार्टी स्तर पर कई बार नाराजगी भी जाहिर की। उनका मानना है कि आम आदमी पार्टी का जन्म कांग्रेस की कुनीतियों के
सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती
जयपुर। सनातन तोड़ना या बांटना नहीं सिखाता, सनातन जोड़ना सीखना है प्रेम सिखाता है, सनातन समस्या नहीं अपितु समस्याओं का समुचित समाधान है। नियमित ध्यान करना एवं नकारात्मक बातों पर रिएक्शन नहीं करना चाहिए। यह मार्गदर्शन अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने जयश्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल महापुरा में सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के शुभारंभ के तहत आयोजित सनातन जयघोष में प्रदान किया। समारोह में सम्मिलित होने ऋषिकेश से जयपुर पधारे स्वामी चिदानंद सरस्वती एवं साध्वी भगवती सरस्वती का सार्वजनिक अभिनंदन जयश्री परिवार स्कूल के निदेशक आयुष परिवार द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर, आयोजन स्वागत समिति के अध्यक्ष गोकुल माहेश्वरी एवं सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने राधा कृष्ण भगवान की युगल छवि भेंट कर किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि विधायक बालमुकुंद आचार्य, ब्रह्माकुमारी बीके सुषमा, बीके चंद्रकला, योगाचार्य ढाका राम एवं समाजसेवी सुरेश मिश्रा आदि ने गौ पूजन, वृक्षारोपण भी किया। अतिथियों के आगमन पर सनातन जयघोष आयोजन समिति के आनंद कृष्ण कोठारी, राकेश गर्ग, मनीष मालू
1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान
आयोजक जतीन ने अपने दादाजी श्याम सुंदर मौसूण के 70वें जन्मदिवस पर रखा अनूठा आयोजन.. जयपुर। विख्यात ज्वैलरी प्रतिष्ठान समूह जेकेजे ग्रुप के समस्त कुटुंबजनों ने जयपुर के केंद्र स्थल एंटरटेनमेंट पैराडाइज में बड़े विशाल धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया।आयोजकों का मानना है कि यह कार्यक्रम गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने जा रहा है। ग्रुप के संस्थापक श्याम सुन्दर मौसूण के 70वें शुभ जन्मदिवस अवसर पर समस्त परिवारजन ने उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर को अविस्मरणीय बनाने के लिए ग्रुप के सभी सदस्यों में अपनी सहभागिता निभाई। आयोजन की भव्यता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां एक साथ एक सुर में देश-प्रदेश के 1008 प्रकांड पंडित वेद मंत्रोच्चार किया। सभी विद्वजन में एक साथ मिलाकर 1,08,000 हनुमान चालीसा पाठ तथा 1008 सुंदरकांड का पाठ भी किया। जगमगाते दीपों और सौम्य सुगंध से महकते इस भव्य अलौकिक वातावरण में उपस्थित जनसमूह को आनंद की परम अनुभूति हुई। ऐसा दृश्य मानो देवलोक से समस्त देव एकसाथ घरा पर उतर कर अपनी उपस्थिति से जगत को प्रकाशमान कर आशीर्वाद प्रदान कर रहे हों। प्रातः 11 बजे से सं
Comments
Post a Comment