Featured Post

स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर आमरस एवं भजनामृत गंगा कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

Image
जयपुर। स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार, 19 मई, 2024 को कांवटिया सर्कल पर भावपूर्ण भजन संध्या का आयोजन के साथ आमरस प्रसादी का वितरण किया गया।  कार्यक्रम में प्रतिभाशाली कलाकारों की आकाशीय आवाजें शांत वातावरण में गुंजायमान हो उठीं, जो उपस्थित लोगों के दिलों और आत्मा को छू गईं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, आईएएस राजेंद्र विजय, एडिशनल एसपी पूनमचंद विश्नोई, सुरेंद्र सिंह शेखावत, अनिल शर्मा, के.के. अवस्थी, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण सहित सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के अध्यक्ष राधेश्याम तंवर, उपाध्यक्ष श्रीमती मीना कंवर, मंत्री मेघना तंवर, कोषाध्यक्ष अजय सिंह तंवर एवं गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

आमजन को मिलने वाली सुविधाओं की प्रक्रियाओं को बनाए आसान - परिवहन आयुक्त

- परिवहन आयुक्त ने किया तीनों परिवहन कार्यालयों का निरीक्षण
- आमजन को कार्यालयों के चक्कर काटने नहीं पड़े, इसके किये जाये प्रयास  

जयपुर। परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने गुरूवार को प्रादेशिक परिवहन कार्यालय जयपुर, जिला परिवहन कार्यालय विद्याधर नगर और जगतपुरा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। सोनी ने न केवल अधिकारियों से, बल्कि कार्यालयों की विभिन्न शाखाओं में जाकर संबंधित कर्मचारियों से भी प्रक्रियाओं की जानकारी ली। 

परिवहन आयुक्त ने निरीक्षण में अधिकारियों को निर्देश दिये कि आमजन को दी जाने वाली सुविधाओं को और अधिक सुगम बनाया जायें, ताकि एक ही कार्य के लिए लोगों को कार्यालयों में बार-बार चक्कर काटने नहीं पड़े। किसी भी कार्य में अनावश्यक देरी नहीं हो। कार्यों को आसान बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेंं। कार्यों में पारदर्शिता लायी जायें, जिससे कि आमजन में सिस्टम के प्रति विश्वास और बढ़े। 

परिवहन आयुक्त ने सड़क सुरक्षा पर आधारित फिल्मों का अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। साथ ही लाईसेंस बनाने से पहले आवेदनकर्ता को आवश्यक रूप से फिल्म दिखाने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सड़क सुरक्षा के प्रति गंंभीर है। इसलिए राज्य सरकार के प्रयासों के साथ-साथ आमजन भी यातायात नियमों की पालना कर सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में अपनी अहम भागीदारी निभाये। 

सोनी ने कहा कि परिवहन कार्यालयों में जहां पर सिविल वर्क की जरूरत है या अन्य आवश्यकता है, उनका आंकलन कर सुविधायें मुहैया कराने की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि अभी कई सुविधाओं की प्रक्रिया टेक्नोलॉजी आधारित है, इन्हें आगे और अधिक प्रभावी बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। 

निरीक्षण में परिवहन आयुक्त ने लाईसेंस प्रक्रिया, वाहन पंजीयन, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्रिंटिंग प्रक्रिया, गैर-परिवहन वाहनों से संबंधित सहित अन्य कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने स्थाई लाईसेंस पर प्रिंट होने वाली फोटो की क्वालिटी सुधारने के लिए भी निर्देश दिये। 

सोनी ने आरटीओ को निर्देश दिए कि कार्यालयों में कोविड-19 के लिए राजस्थान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस की पालना सुनिश्चित की जाये। निरीक्षण के दौरान प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राकेश शर्मा, डीटीओ जिला परिवहन अधिकारी अनिल सोनी सहित अन्य परिवहन अधिकारी उपस्थित रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार