Featured Post
बजट घोषणाओं के समय पर क्रियान्वयन के लिए विभाग की सभी विंग नियमित मॉनिटरिंग करें - मीणा
- Get link
- Other Apps
जयपुर। सार्वजनिक निर्माण विभाग के शासन सचिव चिन्न हरि मीणा ने गुरूवार को पीडब्ल्यूडी मुख्यालय ‘निर्माण भवन’ में आयोजित एक बैठक में बजट घोषणाओं, मुख्यमंत्री घोषणाओं, लम्बित प्रकरणों तथा अन्य योजनाओं के तहत किए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
मीणा ने कहा कि राज्य के बजट 2020-21 तथा मुख्यमंत्री की घोषणाओं के तहत किए जा रहे कार्यों की विभाग की सम्बंधित विंग के अधिकारी नियमित मॉनिटरिंग करें तथा समय पर कार्य पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करेंं। उन्होंने कहा कि बजट 2021-22 की घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए भी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग समयबद्ध रूप से की जाए।
मीणा ने निर्देश किए कि प्रदेशभर में पीडब्ल्यूडी के स्वामित्व वाली सभी सम्पतियों की जियो टैगिंग का कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाए। गौरतलब है कि लगभग 850 विभागीय सम्पतियों को ज्यॉग्राफिकल कॉर्डिनेट्स के साथ टैग किया जा रहा है।
मीणा ने कहा कि जिन कार्यों की गुणवत्ता जांच संबंधी रिपोर्ट बकाया हैं, वे सबमिट की जाएं तथा निरीक्षण में पायी गई खामियों को समुचित मापदंडों के अनुसार समय पर दुरूस्त किया जाए। उन्होंने बैठक में सड़कों एवं भवनों की मरम्मत व रखरखाव, पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित भवनों के हस्तांतरण, बाढ़ क्षति के जीर्णोद्धार कार्यों के लिए प्राप्त होने वाली स्वीकृतियों तथा आमजन की परिवेदनाओं के प्रकरणों के निस्तारण की भी समीक्षा की।
इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव संजीव माथुर तथा अन्य मुख्य अभियंताओं सहित विभिन्न अभियंतागण उपस्थित थे।
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment