राजस्थानी भाषा के संरक्षण में कारगर साबित होगा कैलेंडर

राजस्थानी भाषा के पहले कैलेंडर का लोकार्पण...

जयपुर। भारतीय काल गणना पर आधारित राजस्थान भाषा में तैयार पहले कैलेंडर का लोकार्पण शुक्रवार को नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने किया।

लोकार्पण के अवसर पर धीरज ने कहा कि राजस्थानी भाषा, कला और संस्कृति देश दुनिया में अपनी अलग पहचान रखती है अब राजस्थानी भाषा में पहली बार तैयार कैलेंडर राजस्थानी भाषा के प्रति आम लोगों में भाषाई ज्ञान को बढ़ाने में कारगर साबित होगा।

राजस्थानी भाषा अर संस्कृति प्रचार मंडल, अहमदाबाद के सहयोग से तैयार यह कैलेंडर राजस्थानी भाषा, धार्मिक स्थलों ,पर्यटक स्थलों, राजस्थानी खानपान सहित कला और संस्कृति से जुड़े हुए स्थलों से रूबरू करवाएगा।

धीरज ने कहा कि राजस्थान फाउंडेशन लगातार प्रवासी राजस्थानियों को उनकी मातृभूमि से पुनः जोड़ने के लिए प्रयासरत हैं। वर्ष 2001 में गठित फाउंडेशन ने देश दुनिया में फैल रही महामारी कोरोना से बचाने के लिए प्रवासियों राजस्थानियों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए भी बहुत सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में प्रवासी राजस्थानियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए फाउंडेशन निरंतर प्रयासरत हैं।

ज़ूम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाइव लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल जैन एकेडमी ऑफ स्कॉलर्स के नरेंद्र भंडारी ने कहां कि इस कलैंडर से हमें चांद, सूरज और नक्षत्रों की गति की जानकारी भी आसानी से मिलती है । यह कलैंडर ना केवल तारीख वरना ऋतुओं के बारे में भी सभी को ज्ञानवर्धक जानकारी देगा।

राजस्थानी भाषा की पत्रिका ‘‘माणक‘‘ के संपादक पदम् मेहता ने कहा कि राजस्थानी भाषा वैदिक काल से ही मौजूद रही है अब हमें इसे संवैधानिक मान्यता दिलाने के लिए पुरजोर कोशिश करनी होगी।

राजस्थानी भाषा के कलैंडर लोकार्पण कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र पोखरना और सुनील मंडावत ने किया। इस अवसर पर प्रेमचंद पटवा ने राजस्थानी भाषा कला और संस्कृति से जुड़े गणमान्य लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा