Featured Post

स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर आमरस एवं भजनामृत गंगा कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

Image
जयपुर। स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार, 19 मई, 2024 को कांवटिया सर्कल पर भावपूर्ण भजन संध्या का आयोजन के साथ आमरस प्रसादी का वितरण किया गया।  कार्यक्रम में प्रतिभाशाली कलाकारों की आकाशीय आवाजें शांत वातावरण में गुंजायमान हो उठीं, जो उपस्थित लोगों के दिलों और आत्मा को छू गईं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, आईएएस राजेंद्र विजय, एडिशनल एसपी पूनमचंद विश्नोई, सुरेंद्र सिंह शेखावत, अनिल शर्मा, के.के. अवस्थी, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण सहित सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के अध्यक्ष राधेश्याम तंवर, उपाध्यक्ष श्रीमती मीना कंवर, मंत्री मेघना तंवर, कोषाध्यक्ष अजय सिंह तंवर एवं गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

केरल के वोटरों को राहुल ने 'न्याय' से रिझाया

वायनाड।  केरल विधान सभा चुनाव के लिए 6 अप्रैल को होने जा रहे मतदान के लिए प्रचार अभियान के अंतिम दौर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को मतदाताओं को रिझाने की भरपूर कोशिश की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) यदि सत्ता में आया तो न्यूनतम आय योजना (न्याय) के तहत राज्य के सभी गरीबों को प्रति माह छह हजार रुपए मिलेंगे। 

मनंथवाड़ी के वेलामुंडा इलाके में यूडीएफ की रैली में राहुल ने कहा कि उनका मोर्चा मतदाताओं के लिए एक क्रांतिकारी प्रस्ताव लेकर आया है। ऐसा प्रयोग अब तक देश के किसी प्रदेश में नहीं किया गया है। 

उल्लेखनीय है पिछले पांच सालों में, सीएम पी.विजयन के नेतृत्व में एलडीएफ सरकार ने बुजुर्गो के कल्याण लिए उनकी पेंशन में काफी वृद्धि की है। यूडीएफ जब सत्ता से बाहर हुआ था तो कल्याणकारी पेंशन 600 रुपये थी। लेकिन एलडीएफ ने अपने कार्यकाल में इसे बढ़ाकर 1,600 रुपये प्रति माह तक कर दिया। वाममोर्चा सरकार ने इस बात का खास ध्यान रखा कि पेंशन राशि लाभार्थियों के खाते में हर महीने बिना नागा पहुंचती रहे। 

2019 लोकसभा के दौरान राहुल ने न्याय योजना का प्रचार करते हुए कहा कहा था कि इससे देश में गरीबी का सफाया हो जाएगा। पिछले सप्ताह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा था वे केरल में इस योजना का परीक्षण करना चाहते हैं। इसके बाद यह योजना कांग्रेस शासित अन्य राज्यों में लागू की जाएगी।

थेरुनेल्ली के विष्णु मंदिर में पूजा-अर्चना कर रैली स्थल पर पहुंचे राहुल ने कहा कि न्याय योजना का विचार बहुत सरल है। हम केरल के गरीबों के हाथ में सीधे पैसा देने जा रहे हैं। राज्य का हर गरीब आदमी हर महीने बिना बाधा छह हजार और साल में 72 हजार रुपये पाएगा। यह पैसा सीधे उसके खाते में भेजा जाएगा। 

वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने अपने पूरे प्रचार अभियान के दौरान न्याय योजना पर बहुत जोर दिया है। इस योजना के जरिए वे सत्तारूढ़ गठबंधन एलडीएफ द्वारा पिछले पांच साल में शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का जवाब देना चाहते हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार