देश में कोरोना के बिगड़ते हालात, केंद्र सरकार अलर्ट पर !
पीएम मोदी ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक...
नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी के हालात फिर से तेजी से बिगड़ रहे हैं। आज देश भर में कोरोना के 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
देश में कोरोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए केंद्र सरकार हाई अलर्ट पर आ गई है। कोरोना की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए पीएम मोदी ने आज एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। इसमें देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की गई है। इस बैठक में कोरोना से जुड़े मुद्दों और देश में चल रहे टीकाकरण की समीक्षा की गई है।
मीटिंग में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव, डॉ विनोद पॉल सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
देश की स्थिति से लोगों के मन में वहीं आशंका बढ़ती जा रही है जो पिछले साल थी। पिछले साल मार्च में ही लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। जिस तरह से कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है, उसमें लोगों के मन में लॉकडाउन की आशंका और बढ़ गई है।
Comments
Post a Comment