Featured Post
शाही सवारी 'एयरफोर्स वन' को टक्कर देता PM मोदी का विमान 'एयर इंडिया वन'
- Get link
- Other Apps
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश यात्रा के साथ एयर इंडिया वन का विमान बी-777 भी सुर्खियों में है। कोरोना काल की शुरुआत के बाद प्रधानमंत्री की यह पहली विदेश यात्रा है। प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा इसलिए भी खास है क्यों कि इस बार उनकी यह यात्रा बी-777 से हुई है। आखिर क्या है बी-777 विमान की खासियत।
क्यों है यह विमान सुर्खियों में
दरअसल, यह विमान अपनी ठाठ-बाट और अत्याधुनिक सुविधाओं के कारण दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। प्रधानमंत्री की बांग्लादेश की यात्रा इस विमान से हो रही है। इस विमान की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान एयरफोर्स वन से की जा रही है।अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान की तरह एयर इंडिया का यह विमान अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। यह बेहद सुरक्षित और आरामदायक है। यह विमान राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए अक्टूबर को अमेरिका से भारत आया था। इस विमान की अन्य खासियत आपको हैरान कर देगी।
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment