Top News

विश्नोई प्रकरण की जांच सीबीआई को


हरीश गुप्ता 
जयपुर। चुरू जिले के राजगढ़ थाना प्रभारी विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या प्रकरण की जांच सीबीआई को सौंपी गई है। अभी तक जांच सीआईडी सीबी कर रही थी।


जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा है की सीआई विष्णु दत्त के परिजनों और बिश्नोई समाज की भावनाओं को देखते हुए सरकार ने इसकी जांच सीबीआई को सौंपी है। 


गौरतलब है राजगढ़ चूरू के सीआई बिश्नोई ने 23 मई को फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया था। उसके बाद भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ सहित कई अन्य विधायक व जनप्रतिनिधि वहां पहुंचे और राजनीतिक दबाव के कारण मौत का हवाला देते हुए मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की थी। 


राज्य के पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने मामले की जांच सीआईडी सीपी को सौंपी थी।


Post a Comment

Previous Post Next Post