Featured Post

सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने विधायक गोपाल शर्मा से की शिष्टाचार भेंट

Image
विधायक गोपाल शर्मा ने फाउंडेशन के उद्देश्यों पर प्रशंसा जाहिर कर, दिया धन्यवाद... जयपुर।  सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने जयपुर महानगर टाइम्स के संपादक और सिविल लाइंस विधानसभा विधायक गोपाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर योगाचार्य मनीष ने सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के उद्देश्य एवं सेवा प्रकल्पों की जानकारी साझा करते हुए शर्मा को गंगा जली भेंट की। शिष्टाचार भेंट के समय सामाजिक कार्यकर्ता अंजली भी सम्मिलित रही। योगी ने बताया कि मान्यता है कि गंगाजल को जहां रखा जाता है वहां सभी प्रकार के संकट दूर रहते हैं इसे जहां छिड़का जाता है वहां समस्त प्रकार के नकारात्मक प्रभाव खत्म हो पवित्र एवं मंगल में उर्जा उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि सबका भला हो, सबका मंगल हो, सबका कल्याण हो इसी भाव के साथ हमें आगे बढ़ाना है।

वेयर हाउस में जिन्स जमा करने में त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करें - अरोड़ा

जयपुर। प्रबन्ध संचालक, राजफैड सुषमा अरोड़ा ने शनिवार को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय दूदू में उपखण्ड अधिकारी, वेयर हाउस, राजफैड के अधिकारियों एवं समस्त क्रय केन्द्र प्रभारियों की बैठक ली । बैठक में समर्थन मूल्य खरीद, जिन्स के उठाव एवं वेयर हाउस में जिन्स जमा की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान वेयर हाउस में जिन्स जमा होने की धीमी गति पर असंतोष प्रकट करते हुए सबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही कर भंडारण व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिये गये।

 

अरोड़ा द्वारा खरीद कार्य में लगे हुए कार्मिकाें को पाबन्द किया गया कि समर्थन मूल्य पर दलहन -तिलहन की खरीद राजफैड द्वारा समय -समय पर जारी दिशा निर्देशों एवं गुणवत्ता मापदंडो को ध्यान में रखते हुए की जाए। राजफैड द्वारा केवल एफएक्यू श्रेणी का जिन्स ही स्वीकार किया जाएगा।

 

 उन्होंने कहा कि यदि क्रय किया गया जिन्स गुणवत्ता मापदंडो के अनुरूप नहीं पाया जाता है तो यह सबधित समिति की जिम्मेदारी होगी। अतः गुणवत्ता मापदंडो की पूर्ण शक्ति से पालना की जाए, अन्यथा स्थिति में सबंधित के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। एसडीएम दूदू को कानून व्यवस्था की दृृष्टि से केन्द्र पर सुरक्षा प्रबन्ध करने हेतु पाबन्द किया गया।

 

सुरदीप सिंह, सयुंक्त निदेशक, आरएसडब्लूसी द्वारा क्रय किये गये सरसों चना के सुरक्षित भंडारण हेतु आश्वस्त किया गया। पूर्व में भी प्रबन्ध संचालक, राजफैड द्वारा फागी, दूदू, माधोराजपुरा, मौजमाबाद एवं बगरू का औचक निरीक्षण किया गया था।

 

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान