Top News

श्री श्याम रसोई द्वारा कलाकारों को वितरित की गई राशन सामग्री


जयपुर। श्री श्याम रसोई द्वारा निर्जला एकादशी पर श्री श्याम भजन कलाकारों को राशन सामग्री वितरित की गई।


भजन  एवं श्याम  कथा वाचक कुमार गिरिराज शरण ने बताया कि लोक डाउन ने कलाकारों की कमर तोड़ कर रख दी। कलाकार भजनों के माध्यम से अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं और अभी आने वाले आठ 10 महीनों तक किसी भी प्रकार की भजन संध्या के कार्यक्रम आयोजित नहीं  होंगे। इससे सारे कलाकार बड़े परेशान और दु:खी थे कि हमारा आगे का जीवन कैसे चलेगा।


इस बात को मद्देनजर रखते हुए श्याम भक्तों द्वारा श्री श्याम रसोई द्वारा राशन सामग्री कलाकारों के वितरण के लिए उपलब्ध कराई गई।


कार्यकर्ताओं द्वारा कलाकारों को राशन सामग्री वितरित की गई l इससे कलाकारों के चेहरों पर खुशी की झलक देखने को मिली और उन्होंने श्री श्याम रसोई का साधुवाद दिया l


Post a Comment

Previous Post Next Post