जयपुर । राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है, पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9100 तक जा पहुंची है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के एक बयान जारी करके बताया है कि अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण 199 लोगों की मौत हो हई है। साथ ही अब तक कुल 6213 मरीज ठीक हो चुके है. इसके चलते प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 2688 है।
राजस्थान में सोमवार रात साढ़े 8 बजे तक 269 नए पॉजिटिव केस, जयपुर में 36, अजमेर में 7, अलवर में 6, बारा में 27, भरतपुर में 44,भीलवाड़ा में 2, चुरू में 7, दौसा में 2, डूंगरपुर में 3, झालावाड़ में 6, झुंझनु में 6, जोधपुर में 32, कोटा में 11, पाली में 52, राजसमन्द में 1,सीकर में 12, सिरोही में 5, टोंक में 1 व उदयपुर में 10 नए पॉजिटिव केस, राजस्थान में 9100 पॉजीटिव केस व जयपुर में कुल अब तक 2027 पॉजिटिव केस, जिनमें से 259 है एक्टिव केस, वहीं प्रदेश में अब तक हो चुकी है 199 मौत, अकेले जयपुर में हुई सबसे ज्यादा 94 मौत, राजस्थान में 6213 पॉजिटिव के आई नेगेटिव रिपोर्ट,5569 को किया डिस्चार्ज व 2688 है एक्टिव केस
Post a Comment