राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 9100


जयपुर । राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है, पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9100 तक जा पहुंची है। ‌वहीं स्वास्थ्य विभाग के एक बयान जारी करके बताया है कि अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण 199 लोगों की मौत हो हई है। साथ ही अब तक कुल 6213 मरीज ठीक हो चुके है. इसके चलते प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 2688 है।


राजस्थान में सोमवार रात साढ़े 8 बजे तक 269 नए पॉजिटिव केस, जयपुर में 36, अजमेर में 7, अलवर में 6, बारा में 27, भरतपुर में 44,भीलवाड़ा में 2, चुरू में 7, दौसा में 2, डूंगरपुर में 3, झालावाड़ में 6, झुंझनु में 6, जोधपुर में 32, कोटा में 11, पाली में 52, राजसमन्द में 1,सीकर में 12, सिरोही में 5, टोंक में 1 व उदयपुर में 10 नए पॉजिटिव केस,  राजस्थान में 9100 पॉजीटिव केस व जयपुर में कुल अब तक 2027 पॉजिटिव केस, जिनमें से 259 है एक्टिव केस, वहीं प्रदेश में अब तक हो चुकी है 199 मौत, अकेले जयपुर में हुई सबसे ज्यादा 94 मौत, राजस्थान में 6213 पॉजिटिव के आई नेगेटिव रिपोर्ट,5569 को किया डिस्चार्ज व 2688 है एक्टिव केस


Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा