Featured Post
बार चालकों को राहत, आम लोगों पर आफत
- Get link
- Other Apps
> आबकारी ने 1 महीने में दूसरी बार बढ़ाए शराब के दाम...
हरीश गुप्ता
जयपुर। राज्य के खजाने के लिए 'कुबेर' बना आबकारी महकमे ने एक बार फिर सुरा प्रेमियों की जेब पर कैंची चला दी है। 1 महीने में दूसरी बार शराब-बीयर के दामों में बढ़ोतरी कर डाली। वही बार संचालकों को अब भी राहत देने में जुटे हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को विभाग ने एक आदेश निकाला। जिसमें बताया गया कि सरचार्ज लगाने के बाद अब बीयर की बोतल पर ₹20, छोटी बीयर पर ₹10, ऐसे ही शराब की बोतल पर ₹10 और अद्धे व पव्वे पर ₹5 बढ़ गए हैं।
देखा जाए तो बीयर पर बढ़ोतरी का प्रतिशत निकाला जाए तो पांच प्रतिशत पड़ता है जो बहुत ज्यादा है। यह मान लेते हैं कि विभाग के आलाओं को राज्य के खजाने की चिंता है। अब सवाल उठता है कि साथ ही खुद की भी चिंता है? वरना बार का स्टॉक वेरीफिकेशन आज तक नहीं हुआ। अगर होता तो करोड़ों का राजस्व खजाने में आ सकता था। उसका कारण है लॉक डाउन के दौरान जब सुरा प्रेमी मदिरा के लिए मारे मारे फिर रहे थे उस समय बार संचालकों ने 3 गुने दाम में शराब-बीयर बेच डाली।
एक बार संचालक ने बताया कि यह सही है लगभग सभी 12 खाली हो चुकी थी, लेकिन जांच आई तो ठेके से माल लाकर स्टॉक दिखा देंगे। कईयों ने तो माल लाकर भी रख दिया। उनकी बात तो सही है कि बार में दिखावे का माल सरकारी गोदामों से आता है, जबकि ज्यादा माल ठेकों से आता है। उसका कारण एक्साइज ड्यूटी का है। ठेके और बार में एक्साइज ड्यूटी लगभग 2 गुना है। इसलिए दिखावे का माल सरकारी गोदाम से आता है, जबकि ज्यादा माल ठेकों से उठ जाता है। ठेके वाले भी इसलिए दे देते हैं कि उनकी सेल का टारगेट पूरा हो जाए। सबसे कमाल की बात तो यह है कि विभाग की सेना बार तक पहुंचने की जहमत ही नहीं उठा रही।
बीयर की सेल होगी डाउन :
इस बढ़ोतरी के बाद अब बीयर की बिक्री में भारी गिरावट आएगी। पहले ही इन दिनों बीयर की बिक्री काफी कम हो गई थी, क्योंकि कोरोना काल में सभी की जेबों में बड़ा छेद हो चुका है। ऐसे में आज की बढ़ोतरी सेल पर और ब्रेक लगा देगी।
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment