Top News

राजस्थान प्रदूषण नियन्त्रण मण्डल ने औद्योगिक, इकाइयों एवं संस्थाओं को दो माह की दी छूट


जयपुर। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने कोविड-19 की महामारी एवं उससे संबंधित लॉकडाउन के कारण उद्योगों द्वारा अनुपालना रिपोर्ट पेश किये जाने में हो रही परेशानी को मद्दे नजर रखते हुए उद्योगों को राहत देने के उददेश्य से सभी औद्योगिक इकाइयों, संस्थानों को सभी प्रकार की अनुपालना रिपोर्ट पे्रषित करने के लिए 30 जून 2020 तक की छूट दी है।


इस छूट में कारण बताओं नोटिस, सम्मति शर्ताे संवैधानिक नियमों की अनुपालना रिपोर्ट एवं व्यक्तिगत सुनवाई में दिये गए निर्देश सम्मिलित है। 


 


Post a Comment

Previous Post Next Post