जयपुर। आज पूरा भारत कोरोना जैसी महामारी से युद्ध स्तर पर लड़ाई लड़ रहा है इसमें लॉक डाउन के चलते सभी लोग आज घरों में कैद हैं। वर्तमान में जहां गरीब परिवारों को समय पर खाना व राशन की सामग्री आवश्यकता है वहां सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर समस्या का समाधान करने में लगी।
ऐसे में लॉकडाउन में कोई भी भूखा ना रहे बस इस बात को ध्यान में रख कर युवा स्वर्णकार संस्था चौमूं तहसील कार्यकारिणी के सदस्यों ने बेजुबान जानवर एवं पाक्षियों के लिए चारे व दाना—पानी की व्यसस्था की।
स्वर्णकार संस्था चौमूं तहसील कार्यकारिणी के अध्यक्ष कमलेश सोनी ने बताया कि इस अवसर पर बन्दरों व पक्षियों को दाना—पानी, बाटी, टमाटर तथा केले बांटने की व्यवस्था की गई। उन्होंने बतााया कि जरुरतनुसार लॉकडाउन में यह पुण्य कर्म आगे भी जारी रहेगा।
Post a Comment